Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) आज वार्षिक ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत कर रहे है।
पीएम मोदी ने कही बात
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, ‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं… मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।
‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं… मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है: PM मोदी pic.twitter.com/Puu1c7QtOS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2023
शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
यहां पर इस खबर को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, परीक्षा पर चर्चा एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। बच्चों पर जो अभिभावक, शिक्षक और समाज का दवाब रहता है, उसको समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दुविधा को स्वयं हमारे बीच समाधान देने के लिए उपस्थित हुए हैं।
आज होगा छठा संस्करण
आपको बताते चलें कि, खास कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) का छठा संस्करण आज होगा। आपको बताते चलें कि, यह कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 38 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इस दौरान पीएम मोदी 200 छात्रों, शिक्षकों और अभिवावकों से रूबरू होंगे।
लाइव ब्रॉडकास्टिंग लिंक साझा किए
आपको बताते चलें कि, यह कार्यक्रम खास तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये प्रसारित होगा। जिसके लिए शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट education.gov.in पर भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लाइव ब्रॉडकास्टिंग लिंक साझा किए गए हैं जिस पर जाकर आप पीएम मोदी और छात्रों की बाचतीच देख सकते हैं।