Advertisment

Paresh Rawal Statement: मुंह पर डाइपर पहनने की जरूरत है ? प्रचार के दौरान क्या बोले एक्टर परेश रावल

author-image
Bansal News
Paresh Rawal Statement:  मुंह पर डाइपर पहनने की जरूरत है ? प्रचार के दौरान क्या बोले एक्टर परेश रावल

Paresh Rawal Statement: गुजरात विधानसभा चुनाव का दौर किया जा रहा है वहीं पर बीजेपी के समर्थक और अभिनेता परेश रावल का बयान चर्चा में आया है। जिसमें परेश ने ऐसा बयान दिया कि, विवाद छिड़ गया। दरअसलपरेश रावल ने रोहिंग्या मुस्लिमों का जिक्र करते हुए ये बयान दिया है।

Advertisment

गुजराती में लोगों को किया संबोधित

आपको बताते चलें कि, गुजरात के वलसाड में परेश रावल ने गुजराती में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, "गैस सिलिंडर महंगा है लेकिन ये सस्ता हो जाएगा. लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा, लेकिन क्या होगा जब रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लगेंगे. जैसा कि दिल्ली में हो रहा है. तब आप गैस सिलिंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?"जिस तरह से वो गालियां देते हैं, उनमें से एक शख्स को अपने मुंह पर डाइपर पहनने की जरूरत है. अब परेश रावल के इस बयान को लेकर जमकर विवाद शुरू है और विपक्षी नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/S_kpB7aLdqiWPC5Y.mp4"][/video]

विपक्ष ने कसा तंज

आपको बताते चलें कि, इस प्रकार का बयान सामने आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद ने उन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, बाबू भाई आप तो ऐसे ना थे... अगर बांग्लादेशी और रोहिंग्या भारत में घुस जाएंगे, इसका मतलब गृहमंत्री के तौर पर अपना काम अच्छी तरह नहीं कर पा रहे हैं. या आप ये कह रहे हैं कि बीएसएफ सीमा की सुरक्षा सही से नहीं कर पा रही है?। बताते चलें कि, गुजरात विधानसभा चुनाव का दौर जारी है।

Advertisment
Gujarat Election 2022 गुजरात चुनाव 2022 bangladeshi Paresh Rawal Rohingya Remark बांग्लादेशी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें