Advertisment

पेरेंट्स ने सीबीएसई स्कूल को घेरा, बच्चों को फेल करने का लगाया आरोप

पेरेंट्स ने सीबीएसई स्कूल को घेरा, बच्चों को फेल करने का लगाया आरोप Parents surrounded CBSE school, accusing them of failing children

author-image
govind Dubey
पेरेंट्स ने सीबीएसई स्कूल को घेरा, बच्चों को फेल करने का लगाया आरोप

भोपाल। ललिता नगर स्थित एक सीबीएसई स्कूल को आज अभिभावकों ने घेर लिया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सीबीएसई स्कूल में बच्चों को फेल किया गया है। अभिभावकों ने एक पत्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (भोपाल) के अध्यक्ष का पद लिखा है जिसमें कहा है कि स्कूल के 10वीं एवं 12वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम स्कूल द्वारा 23/03/22 घोषित किए गए। जिसमें कक्षा दसवीं के सभी 77 छात्र गणित और साइंस विषय में फेल कर दिए गए।

Advertisment

इसी प्रकार कक्षा बारहवी के सभी 65 विद्यार्थी अंग्रेजी विषय में फेल कर दिए गए। यह त्रुटि किस किस से हुई और किस स्तर पर हुई इसका स्पष्टीकरण कोई नहीं दे रहा है। स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल का कहना है कि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा थी और इसके परीक्षा देने का केंद्र राजीव गांधी स्कूल था। अतः गलती बाहर ही केंद्र में या कॉपी जांचने के दौरान हुई है। यह सभी वह बच्चे हैं जिनका अभी तक का परीक्षा परिणाम 60% से लेकर 90% तक रहा है।

वहीं अभिभावको ने आगे कहा कि ऐसे बच्चों के साथ ऐसा कैसे हो सकता है। आपसे निवेदन है कि फेल हुए विषयों की कॉपियों की दोबारा जांच करवाई जाए और रिजल्ट को सुधार कर दोबारा स्कूल में भेजा जाए। और यदि दोबारा जाच संभव न हो तो उन विषयों में 40/40 दिए जायें। बच्चों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं किया जा सकता अभिभावक सहन नहीं करेंगे। अंततः आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही इस विषय का समाधान किया जाए।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें