Advertisment

Tips for Parenting a Stubborn Child: अगर आपका भी बच्चा है जिद्दी, व्यवहार को हैंडल करने के लिए ट्राई करें ये तरीके

बच्चे अपनी जिद्द के जरिए इच्छाओं को पूरा करने के लिए माता-पिता को परेशान करता है। ऐसे में आपको इन खास बातों पर ध्यान देना चाहिए

author-image
Bansal News
Tips for Parenting a Stubborn Child: अगर आपका भी बच्चा है जिद्दी, व्यवहार को हैंडल करने के लिए ट्राई करें ये तरीके

 Parenting Tips: एक बच्चे को संभालने के लिए माता-पिता को काफी मेहनत करता पड़ता है लेकिन अगर बच्चा जिद्दी और गुस्से वाला हो तो इसे मना पाना और भी मुश्किल हो जाता है। इस व्यवहार के बच्चे अपनी जिद्द के जरिए इच्छाओं को पूरा करने के लिए माता-पिता को परेशान करता है। ऐसे में आपको इन खास बातों पर ध्यान देना चाहिए जिससे बच्चा आसानी से हैंडल हो जाए।

Advertisment

इस नेचर को जितना जल्द सुधार लिया जाए उतना अच्छा वरना ऐसे बच्चे बड़े होने के बाद भी इस स्वभाव से घिरे रहते हैं।

बच्चे को संभालने के लिए अपनाएं ये तरीके

यहां पर अपने जिद्दी बच्चे को डांटने की बजाय अगर आप इन तरीको से संभालें तो बच्चा अपने व्यवहार में बदलाव ला सकता है आइए जानते है-

1- जिद्द ना मानने का बताएं कारण

अगर आपका बच्चा किसी चीज को दिलाने के लिए जिद्द कर रहा है गुस्सा हो रहा है तो उसे जिद्द नहीं मानने का कारण बताएं, उसे ये बात समझाएं कि आप क्यों नहीं वो चीज़ दिलवा सकते। वजह को जानने के बाद शायद बच्चे के व्यवहार में बदलाव आएं।

Advertisment

2- जिद्द करने पर डांटे नहीं

यहां पर जिद्द कर रहे आपके बच्चे किसी बात को लेकर ज्यादा आपकी ना सुने तो उसे पहले प्यार से समझाने का प्रयास करें, डांटने या मारने का एक्शन ना अपनाएं। यहां पर बच्चे के साथ  आराम से बैठकर बातचीत करें। बच्चों को उनकी तरह समझाने पर उन्हें जल्दी समझ आता है।

Parental Tips: आखिर क्यों होते हैं बच्चे जिद्दी | Why are children stubborn

3- जिद्द करने पर रोने दें

अगर आपका जिद्दी बच्चा आपको अपनी जिद मनवाने के लिए परेशान कर रहा है या रो रहा है तो आप उसे रोने दें। उस दौरान उसे मनाएंगे तो बच्चे को लगेगा उसकी जिद पूरी हो गई है। लेकिन अगर आप रोने के लिए छोड़ देतें है तो,जब वो देखेगा कि आपको कोई फर्क नहीं पड़ रहा, तो वो कुछ देर बाद खुद ही शांत हो जाएगा।

4- बच्चे की जिद्द को करें नजरअंदाज

यहां पर अगर आपका बच्चा जिद मनवान के लिए खराब व्यवहार करें चिल्लाएं उसके इस नेचर को इग्नोर करने की कोशिश करें। धीरे- धीरे आपको उन्हें आपका ये नेचर समझ आ जाएगा और फिर आपको उन्हें हैंडल करना आसान हो जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें

MP Weather Update: फिलहाल जारी रहेगा गुलाबी ठंड का अहसास, इस दिन से बढ़ेगी ठिठुरन

Urfi Javed Arrested: एक बार फिर से उर्फी पर मंडराए मुसीबत के बादल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव से पहले ED का खेल शुरू, ‘जल जीवन मिशन’ से जुड़े ठिकानों पर 25 जगहों पर छापे

Advertisment

Dhanteras 2023: इस बार विशेष योग में आ रही है धनतेरस, क्या है खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: विक्की जैन-नील भट्ट पर भड़केंगे सलमान खान, कर सकते है बिग बॉस हाउस से बाहर

How to Cope with a Stubborn Toddler, Tips for Parenting a Stubborn Child, Ways To Deal With A Stubborn Child, Ways to Discipline a Stubborn Child, How To Treat Stubborn Child,

How to Cope with a Stubborn Toddler How To Treat Stubborn Child Tips for Parenting a Stubborn Child Ways To Deal With A Stubborn Child Ways to Discipline a Stubborn Child
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें