Advertisment

Parenting Tips: बच्चियों को बाहर भेजते समय पैरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान, बताना न भूलें, ताकि Safe रहे लाड़ली

Parenting Tips: बच्चियों को बाहर भेजते समय पैरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान, बताना न भूलें अपनी लाड़ली को ये बातें

author-image
Preeti Dwivedi
Sarkari Yojana: इस राज्य में सिंगल बेटी पर 2 लाख और दो बेटियों वाले परिवार को मिलेंगे 1 लाख, जानिए

Girls Safety Parenting Tips: आज के समय में बढ़ते अपराध, बच्चियों और लड़कियों से साथ हो रही अप्रिय घटनाओं को लेकर अब अलर्ट रहने की जरूरत है। ऐसे में अपनी लाड़ली को सामाजिक और व्यवहारिक शिक्षा देना बेहद जरूरी है। इसलिए अगर आप भी एक लाड़ली के पैरेंट हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बातें जो बच्चियों के घर से बाहर (Girls Safety Tips)जाते समय आपको उसे जरूरी बतानी चाहिए। जानते हैं कौन सी हैं वे बातें।

Advertisment

Parenting Tips: PT 2 के पहले PTM में टीचर से जरूर पूंछे ये सवाल, अच्छे Result में मिलेगी मदद

गुड टच-बेड टच समझाएं

घर में बच्चों को गुड टच-बेड टच (Good Touch-Bad Touch) के बारे में जरूर बताएं और समझाएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका बच्चा टच किए जाने वाले व्यक्ति की मानसिकता को पहले ही समझ सकता है। जिससे आपकी बच्चे के साथ होने वाली किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है।

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं

Advertisment

उठने-बैठने का तरीका

घर में बच्चों को उठने-बैठने का तरीका जरूर सिखाएंं। वह समाज में कई तरह के लोगों के साथ बैठता उठता है। इसलिए ये जरूरी है कि वह किस व्यक्ति के सामने कैसे उठता बैठता है। ताकि बच्ची द्वारा किए गए बरताव सामने वाला व्यक्ति किस तरीके से ले रहा है। उसे गलत न समझे और उसका गलत इस्तेमाल न करे। बच्ची जब बाल्या अवस्था से किशोरावस्था में प्रवेश करे तो इस बात का जरूर ध्यान रखें।

बाहर क्या चल रहा है इससे बच्चों को अवेयर रखें

आज कल बच्चों के साथ हो अप्रिय घटनाएं बहुत हो रही हैं। ऐसे में बच्चों को इन सब से अवेयर कराना जरूरी है। इसलिए उन्हें अवगत कराएं। बच्चों में बड़ों की बातों का पालन करना, हर बात की अनुमति लेना जरूर सिखाएं। ताकि ऐसा न करने पर उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया जा सके।

Parenting Tips: बच्चों की वो बातें, जो नहीं समझ पाते पैरेंट्स, इसलिए बढ़ जाती हैं दूरियां

Advertisment

नीति नियम के साथ समझाएं, कौन अच्छा कौन बुरा

अपनी बच्चियों को माता-पिता को बाल्यावस्था से ही नीति नियम सिखाने चाहिए। नीति-नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। ताकि वे इसे जीवन में अपनाएं। इससे उसे पता चलेगा कि कौन अच्छा है और कौन बुरा है। इसलिए जरूरी है कि बड़ों की बातों का पालन करना कितना जरूरी है और ऐसा न करने पर क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। ये उन्हें समझ आ जाए।

बच्चियों के पास हो कॉन्ट्रेक्ट नंबर

बच्ची जब पढ़ने समझने लगती है तभी से उसे अपने माता-पिता का फोन नंबर एड्रेस आदि याद करवा कर रखें। हो सके तो उसे पास भी माता-पिता का नंबर होना चाहिए। ताकि जरूरत पड़ने पर किसी अप्रिय घटना के होने पर उससे संपर्क किया जा सके।

Parenting Tips: बच्चे को मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, जुड़ें रहेंगे आपसे, नहीं उठाएंगे कोई कदम

Advertisment

हाल की अप्रिय घटनाएं

आपको बता दें बच्चियों को लेकर आए दिन अप्रिय घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते दिनों मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल थाना क्षेत्र में एक कक्षा आठवीं की बच्ची के साथ निंदनीय कृत्य हुआ था। तो वहीं 1 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के मंदसौर में 4 साल की बच्ची को जंगल में ले जाकर गलत काम को अंजाम दिया गया। ऐसे में हर मां-​बाप का फर्ज है कि वे अपने बच्चों को सतर्क रखें।

Parenting Tips: आपके बच्चे का भी नहीं लगता पढ़ाई में मन, अपनाएं ये तरीका, अपने आप बैठेगा किताब उठाकर

parenting tips, parenting tips in hindi,  safety tips, girls safety parenting tips in hindi, safety tips for outgoing girls in hindi, Parents Should Keep Some Things In Mind While Sending Girls Out,  news in hindi, bansal news

Bansal News news in hindi Parenting tips parenting tips in hindi safety tips girls safety parenting tips in hindi girls safety tips Parents Should Keep Some Things In Mind While Sending Girls Out safety tips for outgoing girls
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें