Advertisment

Parenting Tips: स्कूल के लिए नहीं उठता बच्चा, जानिए बच्चे के लिए उम्र के हिसाब से कितना सोना है जरूरी

Parenting Tips : स्कूल के लिए नहीं उठता बच्चा, जानिए बच्चे के लिए उम्र के हिसाब से कितना सोना है जरूरी parenting-tips-the-child-does-not-wake-up-for-school-know-how-much-sleep-is-necessary-for-the-child-according-to-the-age-pds

author-image
Bansal News

नई दिल्ली। दो साल बाद कोविड Parenting Tips के चलते बंद होने के चलते स्कूल बंद थे। जिसमें बच्चों की सुबह उठने की आदत छूट चुकी है। लेकिन अब स्कूल चालू हो चुके हैं। Kids Sleep Chart According To Age ऐसे में बच्चों को सुबह समय से उठाना एक टेडी खीर है। इतना ही नहीं अगर पेरेंट्स वर्किंग हों तो ये काम और अधिक मुश्किल हो जाता है। उठने के बाद बच्चे घंटो आलस में रहते हैं। ऐसे में How Much Sleep Need For Kids:आपकी टेंशन कम करने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि चिकित्सकों के अनुसार किस उम्र में कितनी नींद जरूरी होती है। (Sleep For Kids) इतना ही नहीं शरीर के साथ—साथ बच्चों का मानसिक रूप से रिलेक्स होना भी जरूरी है। (Sleep For Brain) ताकि दूसरे दिन स्कूल जाने पर वे एनर्जी (Energy) से भरे रहें। तो चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं कि कितने घंटे की नींद एक बच्चे के लिए जरूरी होती है।

Advertisment

बच्‍चों के लिए कितने घंटों की नींद है जरूरी —

बच्चों की नींद उनकी उम्र के हिसाब से होती है। बच्चा पैदा होने के बाद दिन के 24 घंटों में कम से कम 18 घंटे की नींद लेता है।

4 से 12 महीने में —
जब बच्चा 4 से 12 महीने का हो जाता है तो वो 12 से 16 घंटे की नींद लेता है।

1 से 2 साल —
1 से 2 साल की उम्र के बच्चे को 11 से 14 घंटे सोना चाहिए।

3 से 5 साल —
आपको बता दें बच्चों की उम्र जैसे—जैसे बढ़ती है उनकी नींद के समय में अंतर आने लगता है। 3 से 5 साल की उम्र के बच्चों को कम से कम 10 से 13 घंटे की नींद लेनी चाहिए।

Advertisment

6 से 12 साल —
6 से 12 साल के बच्‍चे के लिए 9 से 12 घंटे की नींद जरूरी है।

13 से 18 साल —
13 से 18 साल के बच्‍चों को 8 से 10 घंटे की नींद लेनी चाहिए।

पूरी नींद लेने के फायदे —

  • जब बच्चा पूरी नींद लेता है यानि गहरी और अच्छी नींद लेता है तो इस कंडीशन में उसके शरीर में जो ग्रोथ हार्मोन होते हैं वे बहुत तेजी से एक्टिव होते हैं।
  • पूरी और अच्छी नींद लेने का दूसरा फायदा ये होता है कि अच्छी नींद लेने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। जिससे बीमारियां, इंफेक्‍शन, खांसी और जुकाम दूर से बचाव होने में मदद मिलती है।
  • अच्छी नींद लेने से दिनभर की थकान और कमजोरी दूर होती है। जिससे शरीर एनर्जेटिक यानि स्फूर्ति भरी रहती है।
  • यदि बच्चे की नींद पूरी नहीं होती है तो इस कंडीशन में बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है। इसका असर ये होता है कि बच्चे को कई तरह की मानसिक बीमारियां घेरने की आशंका रहती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि बच्चे की उम्र के हिसाब से उसकी नींद पूरी होती रहे। इसका सीधा असर बच्चे की शारीरिक और मानसिक विकास पर होगा।
Advertisment

Lifestyle, child care,Parenting Tips, How many hours should baby sleep by age, How much should my baby sleep chart, How many hours does the average baby sleep per day, What age baby sleeps longer,मेरा बच्चा गहरी नींद क्यों नहीं ले रहा है, छोटे बच्चे को कैसे सुलाना चाहिए, बच्चों को रात को कैसे सुलाएं, 1 साल का बच्चा रात में क्यों रोता है, 2 साल के बच्चे को कैसे सुलाएं, नींद की सबसे अच्छी दवा कौन सी है, बच्चों की नींद का सिरप, बच्चे नींद में क्यों चमकते हैं, बच्चों की नींद के घरेलू नुस्खे, बच्चे की नींद, बच्चे को कितने घंटे सोना चाहिए, 1 दिन में कितने घंटे सोता है, 2 साल के बच्चे को कितना सोना चाहिए, छोटे बच्चों की नींद कितनी होनी चाहिए, 3 महीने के बच्चे को कितना सोना चाहिए, रात में कब सोना चाहिए, कितने घंटे की नींद जरूरी होती है

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें