Advertisment

Parenting Tips: बच्चों को 1 मिनट में भारत के 9 पड़ोसी देशों के नाम याद कराने की गजब की Trick, नहीं भूलेगा बच्चा

Parenting Tips: बच्चों को 1 मिनट में भारत के 9 पड़ोसी देशों के नाम याद कराने की गजब की Trick, नहीं भूलेगा बच्चा

author-image
Preeti Dwivedi
Parenting Tips: बच्चों को 1 मिनट में भारत के 9 पड़ोसी देशों के नाम याद कराने की गजब की Trick, नहीं भूलेगा बच्चा

Parenting Tips: आज के समय में बच्चों को पढ़ाना एक टेढ़ी खीर हो गई है। समय के अभाव और बढ़ता कॉम्प्टीशन बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स (parenting) में भी तनाव की स्थिति पैदा करने लगा है।

Advertisment

आज-कल प्रायमरी सेक्शन (primary section) से ही कई तरह की जनरल नॉलेज (GK) वाली चीजें बच्चों को पढ़ाई जाने लगी हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए सोशन मीडिया (Social Media)  पर कई लोग तरह-तरह के वीडियोज बनाकर डाल रहे हैं।

कुछ इसी तरह का एक वीडियो "नौनिहालों का उल्लास" फेसबुक पेज पर वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चों को बड़े ही आसान तरीके से भारत देश के पड़ोसी देशों के नाम याद करने की ट्रिक (Easy Trick) सिखाई जा रही है। चलिए जानते हैं क्या है वो ट्रिक(Trick and Tips) ।

भारत के पड़ोसी देशों

श्री ने बचपन में MBA किया...इस सेंटेस के माध्यम से बच्चों को भारत के पड़ोसी देशों के नाम (Neighboring Countries of India) बड़े ही आसान तरीके से याद कराए जा सकते हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_352350" align="alignnone" width="276"]parenting tips to learn gk parenting tips to learn gk[/caption]

चलिए जानते हैं कैसे

श्री ने बचपन में MBA किया... इस सेंटेंस  (Easy Sentence to learn Neighboring Countries of India) में केवल ने और किया शब्द को छोड़ना है। बाकी सभी शब्दों के पहले अक्षर हर देशों का पहला अक्षर ​लिया गया है। चलिए जानते हैं कैसे?

1— श्री से श्रीलंका (Sri Lanka)
2— ब से बांग्लादेश (Aangladesh)
3— च से चीन (China)
4— प से पा​किस्तान (Pakistan)
5— न से नेपाल ( Nepal)
6— म ने मालद्वीप ( Maldives)
7— M से म्यांमार ( Myanmar)
8— B से भूटान (Bhutan)
9— A से अफगानिस्तान (Afghanistan)

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं

Parenting Tips: बच्चों की वो बातें, जो नहीं समझ पाते पैरेंट्स, इसलिए बढ़ जाती हैं दूरियां

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें