Advertisment

Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूछें ये सवाल, पता चलेगी हर बात

Parenting Tips: आप भी स्कूल जाकर PTM में शामिल होने वाले हैं। तो आपको ये जानना जरूरी है कि पीटीएम में टीचर से सवाल पूछनी चाहिए।

author-image
Preeti Dwivedi
Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूछें ये सवाल, पता चलेगी हर बात

नई दिल्ली। Parenting Tips: अगले महीने से स्कूलों में हाफ ईयरली एक्जाम (Half Yearly Exam) शुरू होने वाले हैं। इसके पहले स्कूलों में पीटीएम (PTM) शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में यदि आप भी स्कूल जाकर पीटीएम में शामिल होने वाले हैं। तो आपको ये जानना जरूरी है कि पीटीएम में टीचर से कौन सी बातें पूछनी चाहिए (PTM Tips For Parents)।

Advertisment

ऐसे में चलिए आज की पैरेंटिंग टिप्स (Parenting Tips) में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पीटीएम में कौन सी बातें हैं जो आपको जरूर पूछनीं चाहिए।

[caption id="attachment_244833" align="alignnone" width="859"]parenting-tips-PTM-Tips-For-Parent-inportent-question-for-ptm बच्चा स्कूल में कंफर्टेबल या नहीं[/caption]

बच्चा स्कूल में कंफर्टेबल है या नहीं

स्कूल में पढ़ने पर बच्चों के लिए सबसे पहले इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि बच्चा स्कूल में कंफर्टेबल या नहीं। इसलिए आप जब भी पीटीएम (PTM Tips) में जाएं तो आपको इसे लेकर टीचर से जरूर सवाल करें। यह भी पता करें कि कोई बच्चा उसे परेशान तो नहीं करता। आपको इस बारे में टीचर और बच्चों दोनों से बात करनी चाहिए।

Advertisment

[caption id="attachment_244834" align="alignnone" width="859"]parenting tips, PTM Tips For Parent, importent question for PTMparenting tips, PTM Tips For Parent, importent question for PTM पीटीएम में बच्चे के फेवरेट सब्जेक्ट के बारे में[/caption]

बच्चे के फेवरेट सब्जेक्ट के बारे में पूछें

​बच्चा स्कूल में करीब 5 से 6 घंटे का समय बिताता है। ऐसे में स्कूल में पीटीएम (PTM Tips) में टीचर से इस बात का जरूर पता करने की कोशिश करें कि बच्चे का किस विषय में अधिक मन लगता है। यानि बच्चे का किस विषय में ​रूचि है।

बच्चा सोशल है कि नहीं

स्कूल में टीचर से इस बात के बारे में जरूर पूछें कि बच्चा सोशल है कि नहीं। उसके दोस्त हैं कि नहीं, यदि हैं तो वह किस तरह के बच्चों के साथ रहता हैं साथ ही वह पढ़ाई में मन लगाता है या नहीं। वह क्लास में दूसरे बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करता है या नहीं। ऐसे आप बच्चे को गुड बॉय (Good Boy) बना सकते हैं।

Advertisment

बच्चे के कमजोर विषय पर ज्यादा फोकस

अगर आपका बच्चा किसी विषय में कमजोर है तो आपको उस विषय को लेकर पीटीएम (PTM Tips) में टीचर से जरूर बात करनी चाहिए। ताकि वह उस विषय को लेकर अच्छे से पर्फोंम कर सके। टीचर से उस विषय पर ज्यादा फोकस करने को कहें।

Parenting Tips : अगर आपका बच्चा भी बहुत नखरे करता है, तो समझ लें उसकी सायकॉलजी, ये टिप्स आएंगे काम

स्कूल में पढ़ाया जाने का तरीका

कई बार होता है कि स्कूल में बच्चों को अलग तरीके से पढ़ाया जाता है लेकिन जब हम बच्चे को घर पर पढ़ाते हैं तो इसके लिए दूसरा तरीका अपनाते हैं। इस कंडीशन में बच्चा कंफ्यूज हो जाता है। इसलिए पीटीएम में बच्चों को पढ़ाए जाने के तरीके खासतौर पर मैथ्स सब्जेक्ट को लेकर बात जरूर करें।

Advertisment

publive-image

बच्चे के प्रोग्रेस के बारे में सवाल पूछें

आपको पीटीएम में टीचर से ये जरूर पूछना चाहिए कि पढ़ाई के लिए बच्चा जो समय दे रहा है उसके हिसाब से वह सही है या उसे और अधिक समय देने की जरूरत है।

Parenting Tips : स्कूल के लिए नहीं उठता बच्चा, जानिए बच्चे के लिए उम्र के हिसाब से कितना सोना है जरूरी

टीचर को क्या परेशानी है टीचिंग में

जो टीचर आपक बच्चे को पढ़ाती है उसे बच्चे को पढ़ाने के दौरान कौन सी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ताकि टीचर से मिलकर उसे दूर किया जा सके।

[caption id="attachment_244844" align="alignnone" width="600"]parenting-tips-PTM-Tips-For-Parent बच्चे के कमजोर विषय पर ज्यादा फोकस[/caption]

Parenting Tips For Exam: याद करने के बाद नहीं भूलेंगे बच्चे, पेरेंट्स अपनाएं ये खास टिप्स

पीटीएम से पहले कर लें बच्चों से डिस्कस

पीटीएम जाने से पहले इन पेरेंटिंग टिप्स (Parenting Tips) को जरुर अपनाएं जिसमे बच्च्चों से स्कूल की गतिविधियों के बारे में  बात कर लें। ताकि स्कूल में उसकी बातों को टीचर के सामने रखने में मदद मिल सके।

[caption id="attachment_244847" align="alignnone" width="859"]parenting-tips-PTM-Tips-For-Parent-importent-question-for-ptm स्कूल में पढ़ाया जाने का तरीका[/caption]

इमरजेंसी में क्या होगा संपर्क करने का तरीका

पीटीएम में इस बात का जरूर जिक्र करें कि यदि ​कभी इमरजेंसी होती है तो टीचर से संपर्क करने का तरीका क्या है। टीचर द्वारा किस तरह अभिभावकों से संपर्क किया जा सकता है। तो ये कुछ पेरेंटिंग टिप्स (Parenting Tips) हैं जिन्हें अपनाकर आप बच्चों का विकास कर एक अच्छे पैरेंट बन सकते हैं।

parenting tips, parenting tips in hindi, बच्चों की ptm, ptm में टीचर से क्या पूछें, ptm टीचर से सवाल, parent teacher meeting in hindi, parent teacher meeting tips, ptm in hindi

Parenting tips parent teacher meeting in hindi parent teacher meeting tips parenting tips in hindi ptm in hindi ptm टीचर से सवाल ptm में टीचर से क्या पूछें बच्चों की ptm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें