Advertisment

Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार

4-5 साल की उम्र के बच्चों के लिए पैरेंट्स को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि, वे बच्चे को इस कच्ची उम्र में ही गुड टच और बैड टच के बारे में समझाएं।

author-image
Bansal News
Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार

 Parenting Tips: बच्चे जहां पर छोटे और भगवान का रूप होते है वहीं पर बचपन में जिस सांचे में बच्चे को ढालते है उसमें ही ढल भी जाते है लेकिन इन दिनों बच्चों के प्रति भी अपराध के आंकड़े बढ़ रहे है। इसका कारण बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी नहीं होना।

Advertisment

मासूम को गुड-बैड टच के बारे में बताए पैरेंट्स

आपको बताते चलें, 4-5 साल की उम्र के बच्चों के लिए पैरेंट्स को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि, वे बच्चे को इस कच्ची उम्र में ही गुड टच और बैड टच के बारे में समझाएं। कई बार ऐसा होता है, बच्चों को लाड़ -प्यार के बहाने ही कोई ले जाता है लेकिन मासूम को नहीं पता होता है वहीं आप भी नहीं जानते है सामने वाले शख्स के विचार सही है या फिर खराब। इसलिए बच्चों को अंडरगार्मेंट या स्विमसूट रूल्स (Undergarment Rules) बताना बहुत जरूरी है।

जाने क्या होते है अंडरवियर या स्विमसूट रूल्स

अगर आप पेरेंट्स है तो आपको चाहिए कि, आप अपने बच्चे को अंडरवियर नियम के बारे में बताएं, इसमें नियम में आपको बच्चे को ये सिखाएं कि उनके शरीर के जो हिस्से स्विमसूट या अंडरगारमेंट्स से कवर होते हैं वे उनके प्राइवेट पार्ट्स हैं। जिसे  उनके और उनके पेरेंट्स के अलावा कोई छू नहीं सकता है।

साथ ही बच्चों को समझाएं कि, कोई शख्स अगर कोई ऐसा करता है तो फौरन अपने पेरेंट्स को आकर बताएं। किसी व्यक्ति द्वारा गले लगाना, किस करना अगर उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है, तो न बोलना सिखाएं।

Advertisment
अगर आप अपने बच्चों को पैरेंटिंग टिप्स में इस रूल के बारे में बता रहे है तो शुरूआत खुद से ही करें, यहां पर आप जब भी बच्चे को किस करें या हग करें, तो उससे पूछे कि क्या आपको पैरेंट्स का किस करना और हग करना अच्छा लगता है, इस तरह से उन्हें इन चीजों की आदत होगी जो आगे चल कर उनके लिए फायदेमंद साबित होगी।

 बच्चे से जानें उनकी एक्टिविटी

आपको बताते चलें, बच्चे को हमेशा सुरक्षित महसूस कराते हुए हर चीज शेयर करने की बात कहें, जब भी बच्चा खेल कर या कहीं बाहर से आए, तो उसके साथ बैठें, उससे आज की एक्टिविटी के बारे में जानें। अगर वह किसी व्यक्ति से डरता है या पसंद नहीं करता तो उसका कारण जानने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ें

ED Raid: हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल के परिसरों पर ईडी का छापा, जानिए पूरा मामला

1अगस्त 2023 से इन नियमों में हो गए हैं बड़े बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ेगा सीधा असर

Mumbai News: अकासा एयरलाइन में 20वां विमान हुआ शामिल, अब इंटरनेशन उड़ानों की मिल सकती है अनुमति

August Panchak 2023: सावधान! कल इतने बजे से शुरू हो रहे हैं पंचक, पांच दिन तक ये काम होंगे वर्जित

MP Weather Forcast: करवट लेता मौसम, एमपी में कैसा रहेगा अगले 24 घंटों का हाल

lifestyle Kids Care : bad touch good touch safety rules for child safety rules for children safety rules for kids
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें