Kids Exam Parenting Tips: स्कूलों में एग्जाम टाइम चल रहा है। ऐसे में हर पैरेंट की समस्या है, कि बच्चों को पढ़ाते समय उनका ध्यान इधर से उधर जल्दी भटकता है। जिससे वे पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ ऐसे टिप्स अपनाएं जिससे बच्चा भी पढ़ाई पर फोकस करे और आप भी पढ़ाई को लेकर टेंशन फ्री हो जाएं।
पढ़ने की हो अलग जगह
आपको बच्चे को पढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखना है कि जब भी बच्चा पढ़े उसके लिए ऐसी जगह डिसाइड करें जहां उसका ध्यान न भटके। आपको ध्यान रखना है कि बच्चे को बैड या किचिन में बिठाकर नहीं पढ़ाना है। इससे उसका ध्यान इधर से उधर भटकेगा। ऐसे में बच्चे को कभी भी नींद आने लगती है। इतना ही नहीं उन्हें समय-समय पर भूख भी लगती है। ऐसे में जरूरी है कि उनके पढ़ने की जगह भी अलग हो। जहां आराम से सिर्फ पढ़ाई कर सके।
तय करें रूटीन
बच्चे के लिए एक टाइम टेबल यानि रुटीन तय करें। इससे आप उसे हर चीज के लिए समय दे पाएंगे। जिससे उसका टाइम भी सेट हो जाएगा। इससे उसका पढ़ाई में भी मन लगेगा। जब वह खेलेगा तो बार-बार पढ़ने की बातें न करें। पूरे दिन का टाइमटेबल बनाएं ताकि पढ़ने से पहले वह खेलकूद खत्म कर ले।
बीच-बीच में ब्रेक
पढ़ाई के बीच-बीच में बच्चे को थोड़ा ब्रेक देना भी जरूरी होता है। 25 मिनट पढ़ाई के बाद 5 से 10 मिनट का ब्रेक जरूर दें। इसके बाद फिर पढ़ने बिठाएं। यदि आप ये ट्रिक अपनाते हैं तो इससे आपका बच्चा पढ़ाई बेहतर तरह से ध्यानकेंद्रित (Concentration) कर पाएगा। इससे वह पढ़ने में बार—बार बोर नहीं होगा।
पढ़ाई के समय फोन से बनाएं दूरी
आज के समय में फोन एक जरूरत बन गई है। ऐसे में भले ही कितनी भी इमरजेंसी हो, फोन से दूरी बनाकर रखें। खासतौर पर तब जब आप बच्चे को पढ़ा रहे हो। इससे आप बच्चे पर तो फोकस कर ही पाएंगे। साथ ही बच्चे का भी मन नहीं भटकेगा।
पढ़ाई के लिए एक्टिविटी लर्निंग जरूरी
आप जब भी बच्चों को पढ़ाने बिठाएं तो स्मार्ट लर्निंग अपनाएं। यानि बच्चों को किताबों के अलावा दूसरे तरीके से भी पढ़ाने की कोशिश करें। इससे बच्चा ऊबेगा नहीं। इसीलिए उसे एक्टिविटीज कराते हुए पढ़ाएं। इससे बच्चे को कठिन चीजें भी बेहतर तरह से समझ आएंगी और वह याद भी जल्दी करेगा।
यह भी पढ़ें:
Parenting Tips: एक्जाम टाइम में छुड़ाना है बच्चों में मोबाइल की लत, काम आ सकते हैं ये खास टिप्स
Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूछें ये सवाल, पता चलेगी हर बात
Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूछें ये सवाल, पता चलेगी हर बात
Kids Exam Parenting Tips, Parenting Tips, Kids Exam Parenting Tips in hindi, Parenting Tips in hindi, bansal news, studing tips