Advertisment

Parenting Tips: बच्चों के साथ जरूर डिस्कस करें ये 6 बातें, भविष्य में नहीं होगी परेशानी

Parenting Tips: बच्चों के साथ जरूर डिस्कस करें ये 6 बातें, भविष्य में नहीं होगी परेशानी, इससे से बच्चों के साथ आपकी परेशानी भी कम होगी।

author-image
Preeti Dwivedi
Parenting Tips: बच्चों के साथ जरूर डिस्कस करें ये 6 बातें, भविष्य में नहीं होगी परेशानी

Parenting Tips: आज की बदलती लाइफ स्टाइल, व्यस्तता भरी ​​जिंदगी परिवार में दूरियां बढ़ा रही है और जब बात हो पैरेंट्स और बच्चों की तो ऐसे में चिंता और अधिक बढ़ जाती है। बच्चों से बात न करने की कंडीशन में उनमें तनाव और टेंशन बढ़ने लगती हे। आज हम पैरेंटिंग टिप्स (Parenting Tips) में बात करने वाले हैं इसी टॉपिक पर। जिसमें हम जानेंगे ऐसी कौन सी 6 बातें हैं जिन्हें बच्चों के साथ जरूर डिस्कस करना चाहिए। ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहें।

Advertisment

बच्चों के साथ जरूर डिस्कस करना चाहिए यह 6 बातें

1 मानसिक स्वास्थ्य

हर पैरेंट की जिम्मेदारी है कि वह सबसे पहले अपने बच्चों से उनकी मैंटल स्टेटस पर बात करें। ताकि उनमें इस समस्या को बढ़ने से रोका जा सके। ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी मदद की जा सके।

2 यौन शिक्षा

आज के समय में मोबाइल का बढ़ता प्रयोग बच्चों के सामने तरह—तरह के कंटेट पेश करता है। जिससे न चाहते हुए भी अनजाने में बच्चों के सामने कुछ चीजें सामने आने लगती है। बच्चों में उम्र बढ़ने के साथ-साथ हार्मोनल चेंजेस भी आते हैं। इसलिए जरूरी है कि उनसे यौन शिक्षा पर बात की जाए। इससे संकोच नहीं करना चाहिए। बच्चों को इस बारे में जानने का अधिकार होता है। ताकि भविष्य में असुरक्षित यौन संबंध और उससे होने वाली बीमारियों और साइड इफेक्ट से बचा जा सके।

3 सेविंग के बारे में बताना

बच्चों की उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनमें बचत की आदत और प्लान पर बात करनी चाहिए। उन्हें बजट बनाना और बचत के बारे में सिखाने से कम उम्र से ही जिम्मेदार बनाकर वित्तीय आदतें विकसित की जा सकती है। उन्हें सिखाई गई ये बातें उनके सुरक्षित वित्तीय भविष्य के लिए काम आ सकती हैं।

Advertisment

4 सबसे समान व्यवहार सिखाना

अक्सर होता है कि कई गलत सोर्स की वजह से बच्चों में असहिष्णुता का भावना आने लगती है। इसलिए जरूरी है कि उनमें सभी धर्म को समझने, उनके समावेशन और सभी से समान व्यवहार करने की आदत का विकास किया जाए। यह बच्चों को नस्ल, जातीयता, लिंग और क्षमताओं में अंतर को समझने और उनकी सराहना करने में मदद करती है। समाज में न्याय के साथ रहने की भावना विकसित करती है।

5 ऑनलाइन सुरक्षा

आज का समय डिजिटल युग है। ऐसे में जरूरी है कि ऑनलाइन फ्रॉड आदि के प्रति सतर्क रहना बच्चों को सिखाया जाए। इससे बच्चों में साइबरबुलिंग, ऑनलाइन शिकारियों और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग सहित इंटरनेट के संभावित खतरों के बारे में जागरूक रहना सिखाया जा सकता है।

6 नैतिक मूल्य के साथ सही गलत की समझ

बच्चों को नैतिकता और नैतिक मूल्यों के बारे में समझ होना बेहद जरूरी है। इसलिए उनके अंदर सही—गलत की मजबूत होना बहुत जरूरी है। ये उन्हें किसी भी मुद्दे पर डिसिजन लेने में मदद करेगा। साथ ही उनहें ईमानदारी और सहानुभूति के साथ काम करना भी सिखाएगा।

Advertisment

Parenting Tips: चल रहा है Exam Time, पढ़ाई के बीच न भटके बच्चों का ध्यान, अपनाएं ये टिप्स

Creative Ways To Discipline Child (Parenting Tips) : क्या आपका बच्चा भी समय पर नहीं करता होमवर्क, अपनाएं डिसिप्लिन में रखने के ये आसान तरीके

Parenting Tips: बच्चे को मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, जुड़ें रहेंगे आपसे, नहीं उठाएंगे कोई कदम

Advertisment

Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूछें ये सवाल, पता चलेगी हर बात

Parenting Tips For Exam: याद करने के बाद नहीं भूलेंगे बच्चे, पेरेंट्स अपनाएं ये खास टिप्स

Parenting Tips, Parenting Tips in hindi, Things that Discuss with children, news in hindi, bansal news

Bansal News news in hindi Parenting tips parenting tips in hindi Things that Discuss with children
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें