Advertisment

Parenting Tips : अब नहीं कहना पड़ेगा ‘पढ़ लो बेटा..’, इन आसान पेरेंटिंग टिप्स से खुद पढ़ाई में जुट जाएगा बच्चा

Parenting Tips : बच्चों को बिना डांटे पढ़ाई के लिए कैसे प्रेरित करें? जानें टॉप पेरेंटिंग टिप्स जो बच्चों में पढ़ाई की रुचि जगाते हैं और उन्हें खुद पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। पढ़ाई का माहौल, टाइम टेबल और सही प्रोत्साहन से बदलें बच्चे का नजरिया।

author-image
Shashank Kumar
Parenting Tips

Parenting Tips

Parenting Tips : आज के समय में जब डिजिटल डिवाइस, गेम्स और सोशल मीडिया बच्चों का ध्यान भटका रहे हैं, ऐसे में उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करना हर माता-पिता के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। "पढ़ लो बेटा" कहने से ज़्यादा जरूरी है कि बच्चे खुद से पढ़ने बैठें। इसके लिए जरूरी है कुछ खास पेरेंटिंग टिप्स (Parenting Tips) को अपनाना, जो बच्चों की पढ़ाई में रुचि को बढ़ा सकते हैं। 

Advertisment

घर का माहौल बनाए शांत और प्रेरणादायक

बच्चे का मन तभी पढ़ाई में लगेगा जब घर का वातावरण पढ़ाई के अनुकूल होगा। टीवी की तेज आवाज़, झगड़े, डांट-फटकार या तनावपूर्ण माहौल बच्चों के दिमाग को भटकाता है। इसके बजाय एक शांत, सुकूनदायक और पॉजिटिव माहौल तैयार करें, जहां बच्चा फोकस के साथ पढ़ाई कर सके। 

रूटीन में लाएं पढ़ाई की आदत

[caption id="attachment_795347" align="alignnone" width="1093"]Parenting Tips रूटीन में लाएं पढ़ाई की आदत[/caption]

बच्चों की दिनचर्या में पढ़ाई को नियमित रूप से शामिल करना बेहद जरूरी है। एक निश्चित समय तय करें जब बच्चा रोज पढ़े। इस तरह उनका ब्रेन उस समय पढ़ाई के लिए खुद एक्टिव हो जाएगा, और ये आदत धीरे-धीरे उनका स्वभाव बन जाएगी। 

Advertisment

बच्चे की पढ़ाई में लें दिलचस्पी, साथ बैठें

शुरुआत में बच्चों को अकेले छोड़ने के बजाय उनके साथ बैठें, उन्हें गाइड करें और पढ़ाई को रोचक बनाएं। इससे बच्चों को एक मानसिक सहारा मिलता है और वे पढ़ाई को एक बोझ नहीं बल्कि अपनेपन की प्रक्रिया मानते हैं। 

तुलना नहीं, तारीफ करें

[caption id="attachment_795349" align="alignnone" width="1080"]Parenting Tips तुलना नहीं, तारीफ करें[/caption]

अक्सर माता-पिता अपने बच्चों की तुलना पड़ोसी या रिश्तेदार के बच्चों से करने लगते हैं, जो नकारात्मक असर डालता है। इसके बजाय जब भी बच्चा अच्छा करे, उसकी खुलकर तारीफ करें। इससे उसका आत्मबल बढ़ेगा और वह और बेहतर करने के लिए प्रेरित होगा। 

Advertisment

खेल और पढ़ाई में संतुलन जरूरी

बच्चों को केवल पढ़ाई में झोंक देना भी गलत है। खेल, शारीरिक गतिविधि और मनोरंजन भी उनकी मानसिकता को संतुलित रखते हैं। सही संतुलन से ही बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित होगा। 

ये भी पढ़ें:  ₹7.5 लाख की पूंजी, 60,000 रुपये महीना मुनाफा: ट्री हाउस बिजनेस बना सकता है आपको करोड़पति! जानें ये शानदार Business Idea!

प्रेरणा से बनाएं पढ़ाई को आदत

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बिना कहे खुद से पढ़ाई करे, तो जरूरी है कि आप उसे प्रेरित करें, न कि डराएं। एक पॉजिटिव माहौल, समय पर प्रोत्साहन और बिना तुलना के सहयोग, आपके बच्चे को पढ़ाई के प्रति स्वप्रेरित बना देगा। 

Advertisment

ये भी पढ़ें:   Crorepati Scheme: सिर्फ एक बार निवेश और पाएं हर महीने 20,000 रुपये, इतने सालों में बन जाएंगे करोड़ों के मालिक!

parenting tips in hindi Bacche Ko Padhai Ke Liye Kaise Prerit Kare बच्चे को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के उपाय बच्चा पढ़ाई में मन नहीं लगाता बच्चों को पढ़ाई के लिए कैसे मोटिवेट करें Positive Parenting Tips Kids Study Motivation Hindi Effective Study Routine for Children Child Development Tips Hindi Parenting Hacks for Study Focus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें