नई दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को हाल में टोक्यो पैरालंपिक से लौटे भारत के पदक Paralympic Winners 2020 विजेताओं को सम्मानित किया और उम्मीद जतायी कि देश के पैरा एथलीट 2024 में पेरिस में इस रिकार्ड प्रदर्शन को तोड़ देंगे।
भारत के पैरा खिलाड़ियों ने टोक्यो खेलों में देश के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 पदक Paralympic Winners 2020 जीते जिसमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक शामिल थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि 2016 पैरालंपिक में भारतीय दल में 19 खिलाड़ी थे जबकि इस साल देश ने 19 पदक जीते हैं। आपने हमें दिखा दिया कि इंसान का जज्बा सबसे ज्यादा मजबूत है। ’’
New Era of Paralympic🇮🇳Sports has begun!
Modi govt will continue to support and enhance facilities for our athletes in a targeted manner to achieve ‘Podium Finish’ in 2024 & 2028
Performance of athletes has been extraordinary; it’s changed attitude towards sports in India! pic.twitter.com/SWXdKUxnfZ
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 8, 2021
ठाकुर ने कहा, ‘‘हमारे पदकों की संख्या करीब पांच गुना Paralympic Winners 2020 बढ़ गयी। पहली बार हमने टेबल टेनिस, तीरंदाजी में पदक जीते, पहली बार हमने कैनोइंग और पावरलिफ्टिंग में हिस्सा लिया। हमने दो विश्व रिकार्ड की बराबरी की और इनसे ज्यादा रिकार्ड तोड़े। ’’
श्री @ianuragthakur ने केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री श्री @KirenRijiju जी व युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री श्री @NisithPramanik जी के साथ #TokyoParalympics2020 के पदक विजेताओं का अभिनंदन किया व उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दीं। pic.twitter.com/GQgHAzm5ZM
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) September 8, 2021
उन्होंने खिलाड़ियों को सरकार के पूर्ण सहयोग की बात करते हुए कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को सहयोग देने के सरकार के दृष्टिकोण में बड़ा परिवर्तन हुआ है। सरकार भारत के पैरालंपियनों को इसी तरह की सुविधायें और फंड देना जारी Paralympic Winners 2020 रखेगी ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन जारी रखें। ’’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने पैरालंपियन खिलाड़ियों Paralympic Winners 2020 के लिये अधिक क्षेत्रीय और राष्ट्रीय टूर्नामेंट कराने के लिये प्रोत्साहित करेंगे ताकि वे नियमित रूप से प्रतिस्पर्धा कर अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें। ’’
Along with Law and Justice Minister Shri @KirenRijiju ji and Minister of Sports & Youth Affairs Minister Shri @ianuragthakur ji attended the reception ceremony for Tokyo 2020 paralympics Medal Winners &Athletes at New Delhi. @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/TutzeoszrB
— Nisith Pramanik (मोदी का परिवार) (@NisithPramanik) September 8, 2021
कार्यक्रम में पूर्व खेल मंत्री और मौजूदा विधि एवं न्याय मंत्री Paralympic Winners 2020 किरेन रीजीजू तथा खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद थे। खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण के महासचिव संदीप प्रधान और भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक भी इस मौके पर उपस्थित थीं।