Advertisment

Parakram Diwas: प्रधानमंत्री 23 जनवरी को कोलकाता में ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को संबोधित करेंगे

Parakram Diwas: प्रधानमंत्री 23 जनवरी को कोलकाता में ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को संबोधित करेंगे

author-image
Bansal News
Parakram Diwas: प्रधानमंत्री 23 जनवरी को कोलकाता में ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को संबोधित करेंगे

Image Source Twitter: @PMOIndia

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (Subhas Chandra Bose 125th Anniversary) के मौके पर कोलकाता में आयोजित ‘‘पराक्रम दिवस’’ समारोह को संबोधित करेंगे।

Advertisment

प्रधानमंत्री कार्यालय (PM Office) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री (PM Modi) असम के शिवसागर जिले स्थित जेरेंगा पठार भी जाएंगे और वहां 1.6 लाख भूमि पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल (Victoria Memorial) में पराक्रम दिवस समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।’’

सरकार ने पिछले दिनों नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' (Parakram Diwas) के तौर पर मनाने का निर्णय किया। बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी को मनाई जाएगी।

Advertisment

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नेताजी के जीवन पर आधारित एक स्थायी प्रदर्शनी और एक ‘‘प्रोजेक्शन मैपिंग शो’’ (Presentation Mapping Show) का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नेताजी की याद में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

इस दौरान नेताजी पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘आमरा नूतोन जौवोनेरी दूत’’ का भी आयोजन किया जाएगा।

Advertisment

इससे पहले प्रधानमंत्री कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी (Kolkata National Library) का भी दौरा करेंगे। वहां ‘‘21वीं सदी में नेताजी की विरासत का पुन:अवलोकन’’ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। वहां कलाकारों की ओर से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। प्रधानमंत्री कलाकारों और सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से संवाद करेंगे।

गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 85 सदस्यीय एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जो साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी।

PM Modi Bansal News Bansal News MP CG narendra modi india news India Hindi News Subhas Chandra Bose Jayanti Narendra Modi Kolkata Visit Parakram Diwas Parakram Diwas 2021 Parakram Diwas Events Subhas Chandra Bose 125th Anniversary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें