हाइलाइट्स
- AI कोडिंग असिस्टेंट्स (AI Coding Assistants) के लिए GitHub से कोड लाना।
- रिटेलर्स (Retailers) को प्रोडक्ट कैटलॉग ट्रैक करने में मदद।
- मार्केट एनालिस्ट (Market Analyst) के लिए डेटा को व्यवस्थित करना।
Parag Agrawal: करीब तीन साल पहले एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण किया और उसी दिन पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को CEO पद से हटा दिया गया था। लेकिन अब पराग ने सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) में अपनी नई कंपनी पैरेलल वेब सिस्टम्स (Parallel Web Systems Inc) शुरू की है और एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में धाक जमा दी है।
कौन हैं पराग अग्रवाल?
पराग अग्रवाल राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) से ताल्लुक रखते हैं। IIT बॉम्बे (IIT Bombay) से बीटेक और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से मास्टर्स और पीएचडी करने के बाद उन्होंने ट्विटर में लंबा समय बिताया। 29 नवंबर 2021 को जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) के इस्तीफा देने के बाद पराग को CEO बनाया गया था। लेकिन अक्टूबर 2022 में एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर खरीदने पर उन्हें पद से हटना पड़ा।
Parallel की शुरुआत और निवेशक
पराग ने 2023 में पैरेलल (Parallel) की शुरुआत की और पालो आल्टो (Palo Alto) में 25 लोगों की टीम खड़ी की। सिर्फ दो साल में कंपनी ने 30 मिलियन डॉलर (लगभग 240 करोड़ रुपये) जुटा लिए। इसमें Khosla Ventures, First Round Capital और Index Ventures जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं।
Parallel कैसे काम करता है?
Parallel का प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप्लिकेशंस को इंटरनेट से रियल-टाइम रिसर्च करने की क्षमता देता है। इसमें आठ अलग-अलग “रिसर्च इंजन” शामिल हैं। इनमें सबसे एडवांस्ड इंजन Ultra8x है, जो 30 मिनट तक गहन खोज कर सकता है। कंपनी का दावा है कि Ultra8x ने GPT-5 को 10% से अधिक अंतर से पछाड़ दिया है। Parallel का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है, जैसे—
-
AI कोडिंग असिस्टेंट्स (AI Coding Assistants) के लिए GitHub से कोड लाना।
-
रिटेलर्स (Retailers) को प्रोडक्ट कैटलॉग ट्रैक करने में मदद।
-
मार्केट एनालिस्ट (Market Analyst) के लिए डेटा को व्यवस्थित करना।
-
चैटबॉट्स (Chatbots) के लिए लो-लेटेंसी API उपलब्ध कराना।
ट्विटर विवाद के बाद वापसी
एलन मस्क (Elon Musk) से कानूनी लड़ाई झेलने के बाद पराग अग्रवाल ने ब्रेक लेने के बजाय नए आइडिया पर काम शुरू किया। उन्होंने कॉफी शॉप में बैठकर रिसर्च पेपर पढ़ना और कोड लिखना शुरू किया और अंततः Parallel को आकार दिया। Parallel के साथ पराग अब सीधे AI रेस में मस्क को चुनौती दे रहे हैं। उनका मानना है कि भविष्य में हर व्यक्ति अपने लिए इंटरनेट पर काम करने के लिए 50 AI एजेंट्स तैनात करेगा और यह बदलाव अगले साल तक देखने को मिलेगा।
विवादों की भेंट चढ़ा एसी बस का शुभारंभ, प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, भाजपा नेता के समर्थक ने एमएलसी से किया अभद्र व्यवहार
सज धज कर दिल्ली रवाना होने के लिए खड़ी एसी बस खड़ी ही रह गयी। इस विवाद की जड़ में तथाकथित भाजपा नेता विवेक मौर्य और उनके समर्थको का नाम सामने आया है। इस विवाद का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें