Advertisment

para swimmer: एमपी के लाल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम ने दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के चंबल निवासी और देश के अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया को आयरलैंड में नॉर्थ चैनल समुद्र को पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने पर बधाई दी। Para swimmer: MP K Lal sets world record

author-image
Bansal News
para swimmer: एमपी के लाल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम ने दी बधाई

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के चंबल निवासी और देश के अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया को आयरलैंड में नॉर्थ चैनल समुद्र को पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने पर बधाई दी। सीएम ने कहा कि लोहिया ने विश्व के चैनल में सबसे ठंडे नार्थ चैनल को 12 डिग्री सेल्सियस तापमान में 14 घंटे 39 मिनट में संकल्पित प्रयास से 36 किमी दूरी तय कर इतिहास रचा है।

Advertisment

साहसिक और अद्वितीय प्रयास से गौरवान्वित किया

सीएम ने कहा कि लोहिया ने मध्यप्रदेश और देश को अपने साहसिक और अद्वितीय प्रयास से गौरवान्वित किया है। पैरा स्विमर लोहिया ने नॉर्थ आयरलैंड के समय के अनुसार सुबह 6:31 बजे और भारतीय समय अनुसार सुबह 11 बजे नार्थ चैनल समुद्र में तैराकी शुरू की थी। नॉर्थ चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्विमर बन गए हैं।

36 किलोमीटर की दूरी तय की

जानकारी के मुताबिक नॉर्थ चैनल समुद्र को पार करते वक्त सतेंद्र साढ़े चौदह घंटे तक ठंडे पानी में रहे। करीब 36 किलोमीटर की दूरी तय की। इस चैनल की खास बात यह है कि यह विश्व के सभी चैनल में सबसे ठंडा है। उनकी इस जीत पर मध्यप्रदेश सहित पूरे देश से बधाईयों का दौर जारी है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Chambal Divyang Swimming North Channel Para Swimmer Satyendra Lohia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें