पंजाब । Pappalpreet Arrested इस वक्त की बड़ी खबर अमृतपाल केस से सामने आ रही है जहां पर पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जहां पर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके साथ ही अब जल्द ही इस मामले में खुलासा होगा जिससे भगोड़े के असली ठिकाने का पता चल सकता है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, पंजाब पुलिस ने स्पेशल सेल की मदद से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जिसके बाद पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की टीम समेत अन्य एजेंसियां लगातार अमृतपाल की भी तलाश में जुटी हुई है। जहां पर पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के साथ तय हो गया कि, अमृतपाल सिंह जल्द पकड़ में होगा। बताया जा रहा है कि, जालंधर से फरार हुआ पप्पलप्रीत लगातार अमृतपाल के साथ था और ये दोनों होशियारपुर में अलग-अलग रस्ते हो गए थे. पुलिस ने पप्पलप्रीत को होशियापुर से गिरफ्तार किया है। वहीं पर पाकिस्तान की एजेंसी से इसके संबंध सामने आ रहे है।
जगह-जगह पर नाकेबंदी
यहां पर मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, अमृतपाल मामले में प्रशासन पूरी तरह सख्त बना बैठा है. इसे पकड़ने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक रदद् कर दी गई हैं. अजनाला, अटारी, रमदास, खेमकरण, पट्टी, भिखीविंड, बाबा बकाला जैसी जगहों पर जबरदस्त नाकेबंदी की गई है।