IPL 2023: आईपीएल 2023 में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने के लिए रिषभ पंत बेंगलुरू पहुंचे है। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली का मुकाबला आरसीबी के साथ चिन्नस्नामी में होगा। लेकिन इससे पहले चोट से उबर रहे पंत ने अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की है।
आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें चोट से उबर रहे DC खिलाड़ी पंत को दिल्ली टीम के कई सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान पंत के साथ सभी खिलाड़ी मुस्कुरा रहे थे।
Look who made a visit to the @DelhiCapitals training here in Bengaluru
Hello there @RishabhPant17 #TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/HOFjs8J9Iu
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
इससे पहले, बीते सप्ताह ही भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दिल्ली के मुकाबले को अरुण जेटली स्टेडियम में आकर मैच देखा था। मैच के दौरान वह एक सफेद शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए नजर आए थे। पिच पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह दिल को छू लेने वाला नजारा था।
Dilli Rishabh Pant #QilaKotla #YehHaiNayiDilli #IPL2023 #DCvGT @RishabhPant17 pic.twitter.com/hwp72qJkmT
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 4, 2023
बता दें कि 30 दिसंबर को पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सुबह डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद उनके कार मर्सिडीज में आग लग गई थी। हालांकि गनीमत रही की वह समय रहते गाड़ी से बाहर निकल आए थे। उनके पीठ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थी। वहीं भारतीय खिलाड़ी अब रिकवरी मोड पर है। उम्मीद जताई जा रही है कि विश्व कप 2023 से पहले पंत फिट हो जाएंगे।