Advertisment

Panna Diamond Rachna Goldar: हीरों की धरती पन्ना ने फिर चमकी मजदूर की किस्मत, रचना को 1 हफ्ते में मिले 8 बेशकीमती हीरे

पन्ना की मजदूर महिला रचना गोलदार की किस्मत चमक उठी जब हजारा मुद्दा क्षेत्र की खदान से उसे एक हफ्ते में 8 कीमती हीरे मिले। इनमें 6 हीरे जेम क्वालिटी के हैं जिनकी अनुमानित कीमत 4 से 5 लाख रुपए है।

author-image
Vikram Jain
Panna Diamond Rachna Goldar: हीरों की धरती पन्ना ने फिर चमकी मजदूर की किस्मत, रचना को 1 हफ्ते में मिले 8 बेशकीमती हीरे

हाइलाइट्स

  • पन्ना में मजदूर की किस्मत चमकी, खदान से निकले 8 हीरे।
  • पट्टा लेकर लगाई थी खदान, 1 हफ्ते में 8 कीमती हीरे मिले।
  • पन्ना में हीरा कार्यालय में कराए जमा हीरे, 6 जेम्स क्वालिटी के।
Advertisment

Panna Female laborer Finds 8 Diamond Rachna Goldar: पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर किसी की जिंदगी बदल दी है। इस बार रचना गोलदार किस्मत बदली है, जो एक साधारण मजदूर महिला हैं। महज एक हफ्ते में उन्होंने अपनी खदान से 8 बेशकीमती हीरे (Diamond) खोज निकाले हैं, जिससे वे अब लखपति बन गई हैं। हीरों की अनुमानित कीमत 4 से 5 लाख रुपए है। रचना ने सभी हीरे कार्यालय में जमा कर दिए हैं जो आगामी नीलामी में शामिल होंगे।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1968654497686655078

पन्ना की मजदूर महिला बनी लखपति

पन्ना की धरा सदियों से हीरे उगल रही है। जहां इन हीरों को पाकर कई रंक से राजा बन गए हैं। पन्ना जिले के बड़गड़ी गांव की रहने वाली रचना गोलदार ने हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर हजारा मुद्दा क्षेत्र में खदान लगाई थी। जिसका नतीजा चौंकाने वाला रहा। इस मजदूर महिला को एक हफ्ते के भीतर उन्होंने 8 हीरे खोजे, जिनमें से 6 जेम क्वालिटी के हैं और कुल वजन 2.53 कैरेट है। सबसे बड़ा हीरा 0.79 कैरेट का है। बाकी दो हीरे ऑफ-कलर के हैं। इन हीरों ने रचना की जिंदगी बदल दी है।

publive-image

हीरा कार्यालय में जमा किए गए हीरे

रचना गोलदार को महज एक हफ्ते में एक-दो नहीं, पूरे आठ हीरे मिले हैं, इनमें से छह हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं, पट्टा मिलने के बाद रचना ने खुद की खदान शुरू की थी और लगातार मेहनत कर रही थीं, और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। अब महिला ने सभी हीरे पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिए हैं। ये हीरे आगामी नीलामी में बेचे जाएंगे। जानकारों के अनुसार, यह इस वर्ष का पहला मौका है जब एक साथ 8 हीरे कार्यालय में जमा हुए हैं।

Advertisment

हीरों की अनुमानित कीमत 4 से 5 लाख रुपए

हीरा पारखी अनुपम सिंह के मुताबिक, इन आठ हीरों का कुल वजन 2.53 कैरेट है। इनमे से सबसे बड़ा हीरा 0.79 कैरेट का है। हीरों की गुणवत्ता अच्छी जेम क्वॉलिटी की मानी गई है। हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह के मुताबिक, इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपए है। नीलामी के बाद सरकार 12% राजस्व (11% रॉयल्टी + 1% TDS) काटकर शेष राशि रचना के खाते में जमा करेगी।

ये खबर भी पढ़ें...Jitu Patwari Vs BJP: चुनाव आयोग बना बीजेपी का एजेंट, वोट चोरी पर PCC चीफ जीतू पटवारी बोले- खतरे में देश का लोकतंत्र

रचना के पति भी हीरा खदान के कर्मचारी

मेहनती महिला मजदूर पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बन गई हैं, बड़गड़ी गांव की रहने वाली रचना गोलदार के तीन बच्चे हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दोनों बेटे निजी नौकरियां करते हैं। रचना के पति भी हीरा खदान का ही काम करते हैं। हीरों से मिली राशि से रचना अपनी आर्थिक स्थिति सुधारना चाहती हैं और भविष्य में और खदानें लगाने की योजना बना रही हैं।

Advertisment

जानें धरती से कैसे निकलता है हीरा

पन्ना की धरती हीरों के लिए मशहूर है। यहां हीरा कार्यालय पट्टा देता है। जो फॉर्म की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मिलता है। सरकारी जमीन पर हीरा खनन करने के लिए सबसे पहले हीरा कार्यालय से अधिकृत पट्टा (लाइसेंस) प्राप्त करना होता है। पट्टा मिलने के बाद आवंटित भूमि पर खुदाई की जाती है, और यदि हीरा प्राप्त होता है तो उसे अनिवार्य रूप से हीरा कार्यालय में जमा कराना होता है। जमा किए गए हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाता है, जहां विशेषज्ञों द्वारा उसकी बोली लगाई जाती है। नीलामी में तय हुई राशि में से 12 प्रतिशत (11% रॉयल्टी और 1% TDS) की कटौती के बाद शेष रकम हीरा खोजकर्ता को प्रदान की जाती है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

panna news panna diamond Panna diamond news Panna Diamond Rachna Goldar Panna Gem Quality Diamonds Diamond Auction Panna Diamond Mining Panna MP Panna Woman Finds Diamonds Diamond Mining Process Precious Stones India Diamond Royalty India panna female laborer finds 8 diamonds panna diamonds laborer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें