/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BP-59.webp)
Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में सोमवार, 30 दिसंबर को बड़ी खुश खबरी सामने आई है। यहां बाघिन पी-151 अपने तीन शावकों के साथ आज टूरिस्ट्स को दिखाई दी। वह अपने शावकों के साथ घ्रूम रही थी। बताते हैं बाघिन पी-151 चौथी बार मां बनी हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1873803611849023721
टूरिस्ट हुए गदगद
मध्यप्रदेश में लगातार बाघों का कुनवा बढ़ रहा है। एक बार फिर पन्ना टाइगर रिजर्व बाघिन पी-151 के साथ तीन शावक उछल-कूद करते दिखाई दिए। यह नजारा देख टूरिस्ट यही कहते सुनाई दिए- आज तो गजब का नजारा खुली आंखों से देखा। यह सीन कभी भुला नहीं सकेंगे।
तीनों शावक दो माह के
बता दें कि, पार्क भ्रमण पर आए टूरिस्ट्स को बाघिन पी-151 अपने तीन शावकों के साथ अठखेलियां करते हुए दिखी। यह शावक दो माह के बताए जा रहे हैं। बताते हैं टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-151 चौथी बार मां बनी है। इस बाघिन ने हाल ही में तीन शावकों को जन्म दिया है। जो लगभग दो माह के बताए जा रहे हैं वहीं बाघिन व उसके तीनों शावक पूरे तरीके से स्वस्थ हैं, जो अपनी मां के साथ जंगल के गुर सीख रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें