Advertisment

Panna Tiger Reserve : करंट लगने से बाघ की मौत, पन्ना टाइगर रिजर्व में एक महीने के अंदर दूसरा मामला

Panna Tiger Reserve : करंट लगने से बाघ की मौत, पन्ना टाइगर रिजर्व में एक महीने के अंदर दूसरा मामला panna-tiger-reserve-tiger-dies-due-to-electrocution-second-case-in-panna-tiger-reserve-within-a-month-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Panna Tiger Reserve : करंट लगने से बाघ की मौत, पन्ना टाइगर रिजर्व में एक महीने के अंदर दूसरा मामला

पन्ना। Panna Tiger Reserve  टाइगर की पहचान माना जाने वाला पन्ना टाइगर रिजर्व mp news अब लापरवाही के लिए mp breakinge महशहूर होता नजर आ रहा है। ये एक महीने के अंदर दूसरा मामला है जब बाघ की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व में करंट लगने से 2 वर्षीय बाघ और हायना की मौत हो गई है।

Advertisment

बीते महीने एक और बाघ का लटका मिला था शव —
गौरतलब है बीते महीने 6 दिसंबर को एक पेड़ से तार के सहारे बाघ का शव लटका पाया गया था। जिसके बाद एक ही महीने के अंदर ये दूसरी घटना है जब बाघ की मौत का मामला सामने आया है। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि सुअर को मारने के लिए करंट के तार लगाए गए होंगे।

यहां का है मामला —
आपको बता दें मामला प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बीट बसुधा के कक्ष क्रमांक-521 का है जहां एक बाघ एवं एक मादा हायना की करंट लगने से मौत हो गई है। मृत बाघ की उम्र लगभग 2 वर्ष बताई गई है। क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाघ और हायना की मौत करंट लगने से हुई है। संभवतः करंट के तार जंगली सुअर को मारने के लिए लगाए गए थे।

प्रकरण दर्ज, तार लगाने वालो की तलाश शुरू —

आपको बता दें घटना के बाद तार लगाने वालों का पता लगाया जा रहा है। नियमानुसार वन अपराध प्रकरण दर्ज करके, जिन व्यक्तियों ने तार फैलाया है उनकी सर्चिंग शुरू हो गई है। इस सर्चिंग कार्य में पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वॉड से का भी आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है। आपको बता दें मृत मादा बाघ और हायना का पोस्टमार्टम किया गया है। जहां बुधवार सुबह टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा ये कार्य किया गया है।

Advertisment
hindi news madhya pradesh madhya pradesh news panna Panna Tiger Reserve tiger hunting Panna Park
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें