Tiger and Deer Viral Video: मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व एक बार फिर प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए चर्चा में है। इस बार यहां का एक अद्भुत और दुर्लभ दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ही घाट पर बाघिन और हिरणों के झुंड को देखा जा रहा है। इस दृश्य ने न केवल पर्यटकों को हैरान किया, बल्कि वन्यजीवों के बीच के सामंजस्य की एक नई मिसाल भी पेश की है।
गर्मी की तपिश और प्यास ने घटाया फासला
गर्मी के मौसम में जहां जानवर पानी की तलाश में भटकते रहते हैं, वहीं बाघिन पी-141 और हिरणों का झुंड एक साथ एक ही घाट पर पहुंच गया। आमतौर पर बाघ को देखते ही हिरण सतर्क हो जाते हैं और भाग जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। दोनों ही प्राणी शांति से एक-दूसरे के साथ जलाशय पर पानी पीते नजर आए। यह दृश्य इतना अनोखा था कि सफारी पर निकले पर्यटकों ने तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखा शांत स्वभाव, नहीं दिखी शिकार की मंशा
इस वीडियो (Tiger and Deer Viral Video) में देखा जा सकता है कि बाघिन घाट के पास शांत भाव से बैठी हुई है, जबकि कुछ ही दूरी पर दो हिरण बिना किसी डर के पानी पी रहे हैं। खास बात यह रही कि बाघिन ने न तो कोई आक्रामकता दिखाई और न ही शिकार की कोई कोशिश की। ऐसा दृश्य जंगल में बेहद दुर्लभ माना जाता है, और इसने सभी को चौंका दिया है।
पन्ना बना पर्यटकों के लिए खास डेस्टिनेशन
पन्ना टाइगर रिजर्व पहले भी अपनी जैव विविधता और टाइगर साइटिंग के लिए लोकप्रिय रहा है, लेकिन ऐसे अनोखे और भावुक कर देने वाले दृश्य इसे और खास बनाते हैं। रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने इस दृश्य को लेकर कहा कि “प्राकृतिक सामंजस्य के ऐसे पल पन्ना को देश-दुनिया के वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अलग पहचान देते हैं।”
सोशल मीडिया पर वायरल, मिल रही शानदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो (Tiger and Deer Viral Video) ने सोशल मीडिया पर आते ही हजारों व्यूज़ और लाइक्स बटोर लिए हैं। लोग इस मानवता और शांति की मिसाल जैसे दृश्य को देखकर भावुक हो रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने कमेंट में लिखा- “आज शिकार का मूड नहीं था शायद”, तो किसी ने लिखा – “पन्ना की प्रकृति है ही सबसे निराली।”
ये भी पढ़ें: मौलाना का पाकिस्तान प्रेम: कहा- कुर्बानी है ‘सबाब का काम’…, पोस्ट को लेकर उज्जैन में मौलवी पर FIR हुआ तो घर से भागा