Advertisment

Tiger and Deer Viral Video: पन्ना टाइगर रिजर्व में एक ही घाट पर दिखे बाघिन और हिरण, देखें जंगल का सबसे दुर्लभ नजारा

Tiger and Deer Viral Video: पन्ना टाइगर रिजर्व में गर्मी के दौरान बाघिन और हिरणों का एक ही घाट पर पानी पीते दुर्लभ दृश्य का वीडियो वायरल हो गया है।

author-image
Shashank Kumar
Tiger and Deer Viral Video

Tiger and Deer Viral Video

Tiger and Deer Viral Video: मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व एक बार फिर प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए चर्चा में है। इस बार यहां का एक अद्भुत और दुर्लभ दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ही घाट पर बाघिन और हिरणों के झुंड को देखा जा रहा है। इस दृश्य ने न केवल पर्यटकों को हैरान किया, बल्कि वन्यजीवों के बीच के सामंजस्य की एक नई मिसाल भी पेश की है।

Advertisment

गर्मी की तपिश और प्यास ने घटाया फासला

गर्मी के मौसम में जहां जानवर पानी की तलाश में भटकते रहते हैं, वहीं बाघिन पी-141 और हिरणों का झुंड एक साथ एक ही घाट पर पहुंच गया। आमतौर पर बाघ को देखते ही हिरण सतर्क हो जाते हैं और भाग जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। दोनों ही प्राणी शांति से एक-दूसरे के साथ जलाशय पर पानी पीते नजर आए। यह दृश्य इतना अनोखा था कि सफारी पर निकले पर्यटकों ने तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/ToxWHZ3i-Website-reel_5.mp4

वीडियो में दिखा शांत स्वभाव, नहीं दिखी शिकार की मंशा

इस वीडियो (Tiger and Deer Viral Video) में देखा जा सकता है कि बाघिन घाट के पास शांत भाव से बैठी हुई है, जबकि कुछ ही दूरी पर दो हिरण बिना किसी डर के पानी पी रहे हैं। खास बात यह रही कि बाघिन ने न तो कोई आक्रामकता दिखाई और न ही शिकार की कोई कोशिश की। ऐसा दृश्य जंगल में बेहद दुर्लभ माना जाता है, और इसने सभी को चौंका दिया है।

Advertisment

पन्ना बना पर्यटकों के लिए खास डेस्टिनेशन

पन्ना टाइगर रिजर्व पहले भी अपनी जैव विविधता और टाइगर साइटिंग के लिए लोकप्रिय रहा है, लेकिन ऐसे अनोखे और भावुक कर देने वाले दृश्य इसे और खास बनाते हैं। रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने इस दृश्य को लेकर कहा कि “प्राकृतिक सामंजस्य के ऐसे पल पन्ना को देश-दुनिया के वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अलग पहचान देते हैं।”

ये भी पढ़ें:  Business Idea: मॉनसून में पैसों की बारिश! सिर्फ 5000 रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं 30 से 40 हजार रुपये

सोशल मीडिया पर वायरल, मिल रही शानदार प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो (Tiger and Deer Viral Video) ने सोशल मीडिया पर आते ही हजारों व्यूज़ और लाइक्स बटोर लिए हैं। लोग इस मानवता और शांति की मिसाल जैसे दृश्य को देखकर भावुक हो रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने कमेंट में लिखा- “आज शिकार का मूड नहीं था शायद”, तो किसी ने लिखा – “पन्ना की प्रकृति है ही सबसे निराली।”

Advertisment

ये भी पढ़ें:  मौलाना का पाकिस्तान प्रेम: कहा- कुर्बानी है 'सबाब का काम'..., पोस्ट को लेकर उज्जैन में मौलवी पर FIR हुआ तो घर से भागा

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Viral Video वायरल वीडियो Panna Tiger Reserve Tigress P-141 Deer and Tiger Madhya Pradesh Wildlife Panna Tiger Viral Video MP Forest News Wildlife Harmony Summer Safari 2025 हिरण और बाघ मध्य प्रदेश वन्यजीव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें