हाइलाइट्स
-
पन्ना में स्वाथ्य व्यवस्थाएं बदहाल
-
90 साल की मां को नहीं मिली एंबुलेंस
-
बेटे ने व्हीलचेयर पर तय किया 30 किमी का सफर
Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक बेटा अपनी 90 साल बूढ़ी मां को तपती धूप में व्हीलचेयर पर 30 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर अस्पताल (Panna News) लेकर पहुंचा।
मानवता हुई शर्मसार: 90 साल की मां को नहीं मिली एंबुलेंस, बेटे ने व्हीलचेयर पर तय किया 30 KM लंबा सफर, फिर ऐसे बचाई जान#MPNews #Panna #wheelchair
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/iixu2fUh7Q pic.twitter.com/QdvdSzLb6C
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 14, 2024
बताया जा रहा है कि गिरने से बुजुर्ग महिला को चोटें आई थीं, जिसका इलाज करवाने के लिए युवक ने 30 किलोमीटर का सफर व्हीलचेयर पर तय किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को जब आप देखेंगे तो देखकर हैरान रह जाएंगे। जी हां एक बेटा अपनी बीमार मां को व्हीलचेयर पर बिठाकर अस्पताल ले जा रहा है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये तस्वीर पन्ना जिले की स्वाथ्य व्यवस्था की बदहाली साफ-साफ दिखाती नजर आ रही है।
इलाज के लिए अस्पताल ले जाने नहीं मिली एंबुलेंस
दरअसल पन्ना में रहने वाली 90 साल की बुजुर्ग मां फिसलकर गिर गई थी, जिसको काफी चोटें आईं थी। बेटे ने अपनी मां के इलाज के लिए एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन लाचार बेटे की बदनसीबी रही कि उसे वाहन नहीं मिला।
अपनी मां की गंभीर स्थिति देख बेटे से रहा नहीं गया और वो व्हीलचेयर पर अपनी मां को बिठाकर तपती धूप में 30 किलोमीटर दूर अस्पताल इलाज करवाने चल पड़ा।
कड़ी धूप में तय किया 30 किलोमीटर का लंबा सफर
कड़ी धूप में बेटे ने अपनी मां को बिठाकर 30 किलोमीटर का सफर तय किया। रास्ते में उसने कई लोगों से गुहार भी लगाई, लेकिन उसकी पुकार किसी ने नहीं सुनी। बेटे ने अपनी परवाह न करते हुए अपनी मां को अस्पताल (Panna News) पहुंचाया।
ये खबर भी पढ़ें: दतिया में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत, 19 घायल, मृतकों में 3 लड़की और 2 महिलाएं