Advertisment

Panna News: छात्र और मजदूर की बदली किस्मत, मिलेंगे लाखों रुपए

Panna News: छात्र और मजदूर की बदली किस्मत, मिलेंगे लाखों रुपए Changed luck of students and laborers, will get lakhs of rupees

author-image
Bansal News
Panna News: छात्र और मजदूर की बदली किस्मत, मिलेंगे लाखों रुपए

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना के हीरों ने कई लोगों को रंक से राजा बना दिया है। कहावत है कि यहां की धरा रातोंरात लोगों को लखपति बना देती है। ताजा मामले में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक नहीं बल्कि दो लोगों को हीरे मिले। माइनिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र मोहम्मद तारिक खान ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में हीरे की खदान लगाई थी, जिसे 3 महीने बाद 3.33 कैरेट का हीरा मिला। तो वहीं कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में ही मजदूर जीवन लाल कुशवाहा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर खदान लगाई थी, जिसे करीब एक साल बाद 1.76 कैरेट का हीरा मिला। दोनों ने हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। जिन्हें आने वाली नीलामी में रखा जाएगा।

Advertisment

ऐसे होती है हीरे की नीलामी

जब छात्र मोहम्मद से बात की गई तो उसने बताया कि वह हीरे की नीलामी से मिले रुपयों से अपनी माइनिंग की पढ़ाई को पूरा करेगा। वहीं मजदूर जीवनलाल ने कहा कि वह अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बिजनेस करना चाहता है। ताकि बिजनेस से वह अपना जीवन यापन कर सके। छात्र सारिक के हीरे की अनुमानित कीमत 10 लाख, जबकि जीवनलान के हीरे की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। हीरा कार्यालय नीलामी की प्रक्रिया पूरी कराता है। देश के बड़े कारोबारी जो दाम देते हैं, उसमें से 12 फीसदी राशि राजस्व के रूप में सरकार काटती है। बाकी रकम हीरा ढूंढने वाले को दे दी जाती है।

mp latest news MP news diamond found in panna diamond in panna diamond found diamond found in india diamond in mp news Palledar found Diamond in Panna Panna Breaking News Panna diamond news Panna Diamond Office News Panna Highlights
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें