/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Panna-MP-News-1.webp)
हाइलाइट्स
पन्ना का किसान रातोंरात हुआ मालामाल
खुदाई में मिला नायाब हीरा
चमकदार हीरे की कीमत लाखों रुपए
Panna MP News: मध्यप्रदेश का पन्ना जिला देश और दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। ये भी कहा जाता है कि पन्ना की धरा पल भर में ही किसी को भी रंक से राजा बना देती है।
ऐसा ही कुछ हुआ पन्ना के ही रहने वाले एक गरीब किसान देशराज आदिवासी के साथ, जिसकी किस्मत रातोंरात चमक गई। दरअसल देशराज को खुदाई में एक बेशकीमती हीरा मिला है।
किसान देशराज आदिवासी की किस्मत उस समय चमक उठी जिस समय उसे अचानक चमचमाता हीरा मिला। आपको बता दें कि ये हीरा कोई आम हीरा नहीं है। ये 6 कैरेट 65 सेंट का चमकदार हीरा है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804462836598616422
चमकदार हीरे की कीमत लाखों रुपए
पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर गांव गौरेया में किसान देशराज आदिवासी का मुकाम है। बता दें कि देशराज ने कुछ ही महीने पहले हीरे की खदान लगाई थी, जिसमें उसे अब हीरा मिल गया।
देशराज ने हीरे को डायमंड ऑफिस में जमा करवा दिया है। आने वाली हीरा नीलामी में उसे भी रखा जाएगा। इस हीरे की कीमत अनुमानित 30 से 40 लाख रुपए बताई जा रही है।
नीलाम किया जाएगा हीरा
डायमंड ऑफिस में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह के मुताबिक, पेशे से किसान देशराज आदिवासी ने डायमंड ऑफिस से पट्टा लेकर हीरा खदान लगाई थी।
जिसमें कुछ दिन पहले 1 कैरेट 35 सेंट का हीरा मिला था, जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया था। आज फिर देशराज को 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला है।
इस हीरे को भी डायमंड ऑफिस में जमा किया गया है, जिसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा और इसकी बोली लगाई जाएगी।
इस हीरे की नीलामी में जो राशि आएगी उसमें से करीब 12 प्रतिशत रॉयल्टी और अन्यों करों को काटकर बाकी राशि किसान देशराज आदिवासी को दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP को Metro की सौगात: जानिए किस साल तक दौड़ने लगेंगी मेट्रो, भोपाल में 27 तो इंदौर में चलेंगी 25 ट्रेन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें