Advertisment

Panna Diamond Mine : पन्ना में मिला 40 लाख का हीरा, इस दिन से होगी नीलामी

पन्ना में हीरा खदान में काम Panna Diamond Mine करने वाले मजदूरों की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है।

author-image
Preeti Dwivedi
Panna Diamond Mine :  पन्ना में मिला 40 लाख का हीरा, इस दिन से होगी नीलामी

पन्ना। पन्ना में हीरा खदान में काम Panna Diamond Mine करने वाले मजदूरों की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है। जिसमें करीब 6 माह बाद यहां के मजदूरों को खुदाई में 8.22 कैरेट का हीरा मिला है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक 21 सितंबर तक इसकी नीलामी शुरू की जा सकती है।

Advertisment

चार पार्टनरों ने मिल कर की खुदाई
यह हीरा चार पार्टनरों को खुदाई में मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी जा रही है। मजदूरों द्वारा ये हीरा जिले के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। अब इसकी नीलामी भी जल्द की जा सकती है। इस पर लगने वाले टैक्स को काटने के बाद शेष राशि इन मजदूरों को दे दी जाएगी।

यह खुदाई रतनलाल प्रजापति, रघुवीर प्रजापति, सत्यनारायण गुप्ता और नितिन लाल प्रजापति ने मिलकर की है। इन चारों के अनुसार पिछले कई वर्षों से खुदाई करने के वाबजूद एक भी हीरा नहीं मिल रहा था। इससे पहले करीब 6 महीने से हीरापुर टपरियन में भी हम लगातार हीरे की तलाश कर रहे थे। जिसमें सोमवार को खुदाई के दौरान हीरा मिला। हीरा मिलने के तुरंत बाद तत्काल आकर जिला हीरा कार्यालय में उसे जमा कराया गया। जांच करने पर इसकी शुद्धता करीब 8.22 कैरेट की पाई गई। हीरे के पारखियों की मानें तो इसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

नहीं रहा खुशी का ठिकाना

रतनलाल प्रजापति के अनुसार चारों ने मिलकर हीरापुर टपरियन में खदान ली थी। सोमवार को हीरा मिलते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इससे मिली राशि से मजदूरों के साथ—साथ परिवार में भी खुशी की लहर है। इससे उनकी घर की आर्थिक में सुधार आएगा। परिवार में खाने-पीने की किल्लत दूर होगी। इसकी नीलामी से जो पैसा मिलेगा उससे घर की कंडीशन सुधरेगी। इसकी नीलामी होेने के ​बाद जो पैसा मिलेगा। उसे चारों में बराबर—बराबर बांट लेंगे। कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस हीरे की नीलामी 21 सितंबर से शुरू की जाएगी। करीब 10 से 12% रॉयल्टी कटने के बाद शेष बची राशि को चारों में बांट दिया जाएगा।

Advertisment
Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today heera in paana Panna Diamond Mine panna news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें