पन्ना: नदी जिसमें पानी का भंडार होता है, नदियां जो रेत उगलती हैं। लेकिन पन्ना के अजयगढ़ की एक नदी हीरे उगलती है। ये नदी किसी को भी रातों-रात रंक से राजा बना सकती है। यही वजह है कि लोग सुबह होते ही नदी में हीरे की तलाश में जुट जाते हैं।
यहां हर कोई किस्मत चमकाने के लिए मेहनत कर रहा है। मटमैले पानी में सुनहरे भविष्य की तलाश की जा रही है। क्योंकि उन्हें यकीन है कि कभी ना कभी ये नदी उनकी झोली में भी हीरा जरूर डालेगी। जी हां ये रुंझ नदी है, जो अजयगढ़ में बहती है और कहा जाता है कि ये नदी हीरा उगलती है।
नदी और किस्मत के भरोसे कुछ लोग सुबह ही तगाड़ी और बांस की टोकरी लेकर नदी पहुंचते हैं। पत्थरों को इकट्ठा कर सुखाते हैं और फिर उन पत्थरों में हीरे की तलाश करते हैं। लोगों का कहना है कि यहां किस्मत का खेल चलता है। नदी हीरे तो देती हैं, लेकिन मिलता उसकी को है जिसकी किस्मत में हीरा होता है।
जानकार मानते हैं कि रुंझ नदी में बड़ी संख्या में हीरे मिलते हैं। कार्बन की मात्रा ज्यादा होने से इलाके में हीरे पाए जाते हैं। हीरा अधिकारी कहते हैं कि रुंझ राजस्व विभाग के अधिकार में आती है। इसलिए यहां उथली हीरा खदान के लिए पट्टे दिए जाते हैं।
वैसे पन्ना हीरों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। जहां पग-पग पर हीरे का भंडार है। कहते हैं कि यहां की धरती कब किसे रातों रात रंक से राजा बना कहा नहीं जा सकता और ऐसी ही है रुंझ नदी, जिसकी धार अपने साथ बेशकीमती रत्नों का भंडार लेकर बहती है।