/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/accident-1-10.jpg)
पन्ना। पन्ना से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम से लौट रहा एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलटा गया। हादसे में ट्रेक्टर ड्राइवर सहित एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 28 लोग घायल हो गए जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग जटाशंकर धाम से दर्शन कर पन्ना के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भूपतपुरा लौट रहे थे वहीं जैतपुर तहसील बिजावर के पास यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पन्ना पहुचाया गया।
बीजेपी विधायक ने घायलों का जाना हाल
जानकारी लगते ही पवई विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी,जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव एवं पन्ना कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों का हालचाल जाना। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाओं के लिए पन्ना कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें