Advertisment

Pankh MP Half Marathon : पंख मैराथन में दौड़े प्रदेश के प्रतिभागी, ये बने विजेता

Pankh MP Half Marathon : पंख मैराथन में दौड़े प्रदेश के प्रतिभागी, ये बने विजेता Pankh MP Half Marathon Participants of the state ran in the Pankh Marathon vkj

author-image
deepak
Pankh MP Half Marathon : पंख मैराथन में दौड़े प्रदेश के प्रतिभागी, ये बने विजेता

Pankh MP Half Marathon : राजधानी भोपाल में बंसल न्यूज चैनल द्वारा आयोजित पंख मैराथन में प्रदेश के हजारों युवाओं, खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर दौड़ लगाई। इस दौरान देश और दुनिया के मशहूर पहलवान बजरंग पुनिया और जुडोका तूलिका मान कलेक्टर अविनाश लवानिया, आईजी इरशाद वली, बंसल ग्रुप के चेयरमेन सुनिल बंसल, अनिल बंसल, बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल, बिजनेस हेड आशीष महेन्द्रू ने मैराथन को हरी झंड़ी देकर रवाना किया।

Advertisment

पंख एमपी मैराथन की शुरूआत टीटी नगर स्टेडियम से की गई, जो राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पहुंची। इस दौरान मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में से विजेताओं को पुरूस्कार वितरण किया गया। प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण के दौरान प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग, करणी सेना के शिवप्रतात सिंह, बंसल ग्रुप के चेयरमेन अनिल बंसल, सुनिल बंसल, बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल, बिजनेस हेड आशीष महेन्द्रू मौजूद रहे। आपको बता दें कि देश के जाने माने पहलवान बजरंग पुनिया का आज जन्मदिन है। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों और प्रतिभगियों ने पूनिया का केक काटकर जन्मदिन मनाया।

https://twitter.com/VishvasSarang/status/1629726752347140096

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1629709743811072000

10 किलो मीटर पुरूष कैटेगरी

10 किलो मीटर कैटेगरी (18 से 34 साल)

तीसरा स्थान — संदीप पाल
दूसरा स्थान — अभिषेक सोनी
पहला स्थान — उपेन्द्र पाल

10 किलो मीटर कैटेगरी , (35 से 44 साल)

तीसरा स्थान — मुकेश मिश्रा
दूसरा स्थान — राजकुमार मौर्या
पहला स्थान — धमेंन्द्रर

Advertisment

10 किलो मीटर कैटेगरी, (45 से 54 साल)

तीसरा स्थान — किेशोर डांगर
दूसरा स्थान — भगवान सिंह
पहला स्थान — शिवप्रकाश

10 किलो मीटर कैटेगरी, (55 से above)

तीसरा स्थान — गुलफारी लाल
दूसरा स्थान — गंगेश्वर
पहला स्थान — सुरेश चंदेल

publive-image

10 किलो मीटर महिला कैटेगिरी

10 किलो मीटर कैटेगरी (18 से 34 साल)

तीसरा स्थान — रंजना
दूसरा स्थान — मनीषा
पहला स्थान — सोनम

10 किलो मीटर कैटेगरी , (35 से 44 साल)

तीसरा स्थान — प्रवनीत
दूसरा स्थान — नेहा पंथ
पहला स्थान — नेहा गुरसाई

10 किलो मीटर कैटेगरी, (45 से 54 साल)

तीसरा स्थान — तवुशम
दूसरा स्थान — पूजा बंसल
पहला स्थान — डॉ रूही

10 किलो मीटर कैटेगरी, (55 से above)

पहला स्थान — किरण ने प्राप्त किया।

publive-image

pankh marathon 2023 pankh marathon registration pankh marathon registration 2023 pankh mp marathon pankh wings of hope marathon pankh wings of hope marathon 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें