Pankh Marathon: भोपाल में लगातार तीसरे साल बंसल ग्रुप पंख मैराथन का आयोजन कर रहा है। भोपाल में दूसरी बार 42 किलोमीटर की मैराथन होगी। रविवार 16 फरवरी को पंख मैराथन में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल शामिल होंगे। मैराथन में करीब 15 हजार से ज्यादा लोग दौड़ेंगे। ये सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन होगी।
पंख मैराथन में दौड़ेंगे बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल पंख मैराथन का हिस्सा बनेंगे। पिछले साल पंख मैराथन में एक्टर मिलिंद सोमन शामिल हुए थे।
पंख मैराथन – रन बाय द लेक ( कैटेगरी )
42 किलोमीटर
21 किलोमीटर
10 किलोमीटर
6 किलोमीटर
कहां से शुरू होगी पंख मैराथन
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम से मैराथन शुरू होगी। बड़े तालाब के किनारे VIP रोड मैराथन का रूट रहेगा। वहां से होते हुए रनर्स वापस टीटी नगर स्टेडियम में फिनिश लाइन तक पहुंचेंगे।
क्या रहेगी टाइमिंग
टीटी नगर स्टेडियम में सुबह 4 बजे रनर्स का रिपोर्टिंग टाइम है जो 42 किलोमीटर मैराथन में हिस्सा लेंगे। 42 किलोमीटर मैराथन सुबह 5 बजे से शुरू होगी। 21 किलोमीटर की मैराथन 6:30 बजे, 10 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7 बजे और 6 किलोमीटर की मैराथन 7:30 बजे शुरू होगी।
पंख मैराथन प्राइज
बंसल वन में बनाया गया था रजिस्ट्रेशन काउंटर
शनिवार को बंसल वन में पंख मैराथन का रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू किया गया। बंसल न्यूज के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ बंसल ने सरस्वती पूजन करके शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ती है।