Advertisment

Pankh Marathon: बंसल ग्रुप की पंख मैराथन, भोपाल में दूसरी बार 42 किलोमीटर की रेस, एक्टर विद्युत जामवाल होंगे शामिल

Pankh Marathon: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार तीसरे साल बंसल ग्रुप पंख मैराथन का आयोजन करने जा रहा है। रविवार 16 फरवरी को मैराथन में करीब 15 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Pankh Marathon Bansal Group Vidyut Jamwal Bhopal

Pankh Marathon: भोपाल में लगातार तीसरे साल बंसल ग्रुप पंख मैराथन का आयोजन कर रहा है। भोपाल में दूसरी बार 42 किलोमीटर की मैराथन होगी। रविवार 16 फरवरी को पंख मैराथन में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल शामिल होंगे। मैराथन में करीब 15 हजार से ज्यादा लोग दौड़ेंगे। ये सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन होगी।

Advertisment

पंख मैराथन में दौड़ेंगे बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल पंख मैराथन का हिस्सा बनेंगे। पिछले साल पंख मैराथन में एक्टर मिलिंद सोमन शामिल हुए थे।

पंख मैराथन - रन बाय द लेक ( कैटेगरी )

42 किलोमीटर

21 किलोमीटर

10 किलोमीटर

6 किलोमीटर

कहां से शुरू होगी पंख मैराथन

भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम से मैराथन शुरू होगी। बड़े तालाब के किनारे VIP रोड मैराथन का रूट रहेगा। वहां से होते हुए रनर्स वापस टीटी नगर स्टेडियम में फिनिश लाइन तक पहुंचेंगे।

क्या रहेगी टाइमिंग

pankh marathon 2025 timing

टीटी नगर स्टेडियम में सुबह 4 बजे रनर्स का रिपोर्टिंग टाइम है जो 42 किलोमीटर मैराथन में हिस्सा लेंगे। 42 किलोमीटर मैराथन सुबह 5 बजे से शुरू होगी। 21 किलोमीटर की मैराथन 6:30 बजे, 10 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7 बजे और 6 किलोमीटर की मैराथन 7:30 बजे शुरू होगी।

Advertisment

पंख मैराथन प्राइज

pankh

बंसल वन में बनाया गया था रजिस्ट्रेशन काउंटर

publive-image

शनिवार को बंसल वन में पंख मैराथन का रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू किया गया। बंसल न्यूज के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ बंसल ने सरस्वती पूजन करके शुभारंभ किया।

Bansal Group Pankh Marathon

कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ती है।

Bansal Pankh Marathon

Pankh Marathon bhopal

pankh marathon t shirt

bansal Pankh Marathon Pankh Marathon Pankh Marathon Bhopal Bansal Group Pankh Marathon Pankh Marathon Vidyut Jammwal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें