हाइलाइट्स
- विजेताओं को मिले 7 लाख रुपये तक के प्राइज
- अभिनेता विद्युत जामवाल भी मैराथन में हुए शामिल
- लगातार तीसरे साल आयोजित हुआ पंख मैराथन
- भोपाल में लगातार दूसरी बार 42 KM की मैराथन
Pankh Marathon Live Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह बंसल ग्रुप पंख मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। यह मैराथन लगातार तीसरे साल आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य फिटनेस, खेल भावना और सामुदायिक एकजुटता को बढ़ावा देना था। इसमें करीब 15,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बता दें, यह मैराथन 4 अलग-अलग कैटेगरी में दूसरी बार आयोजित हुआ।
बता दें, यह सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन है, जिसमें फिटनेस, खेल भावना और सामुदायिक एकजुटता का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। मैराथन को और भी खास बनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने इस मैराथन में हिस्सा लिया और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उनकी मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया है।
इस आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी शामिल हुए। इन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
हर कैटेगरी में विजेताओं के नाम
बता दें, सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए प्राइस मनी भी रखी गई थी। इसमें हर कैटेगरी में फर्स्ट आने वाले प्रतिभागी के लिए 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी के लिए 10 हजार रुपए और तीसरे विजेता के लिए 5 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।
10 km कैटेगरी में विजेता
21 km कैटेगरी में विजेता
42 km कैटेगरी में विजेता
कार्यक्रम में पहुंचीं बड़ी हस्तियां
विद्युत जामवाल ने इस मौके पर कहा, “मैराथन न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छी है, बल्कि यह लोगों को एक साथ लाने और सामुदायिक भावना को मजबूत करने का भी एक बेहतरीन माध्यम है। मैं भोपाल के लोगों के उत्साह से काफी प्रभावित हूं।”
कार्यक्रम में भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी मौजूद रहे। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य और एकता की भावना को मजबूत करते हैं।
इस मैराथन के प्रतिभागियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन भविष्य में होने चाहिए, ताकि लोग अपने फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। इस आयोजन को लोगों का भरपूर समर्थन मिला और यह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Pankh Marathon Live Update
- 10:15 AM: एक्टर विद्युत जामवाल, मध्य प्रदेश खेल मंत्री विश्वस सारंग और बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल ने विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार और मेडल दिया।
- 9:30 AM: सभी कैटेगरी के मैराथन की दौड़ समाप्त हो चुके हैं।
- 8:30 AM: सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन में दौड़ते हुए लोग।
- 8:00 AM: पंख मैराथन में लोगों की दौड़ जारी है। मैराथन के रूट पर लोगों की सुविधा के लिए पेय पदार्थों की भी व्यवस्था की गई है।
- 7:30 AM: 6 किलोमीटर की मैराथन की शुरूआत। एक्टर विद्युत जामवाल ने दिखाई हरी झंडी।
- 7:00 AM: 10 किलोमीटर की मैराथन की भी शुरूआत हो गई है।
- 6:30 AM: 21 किलोमीटर की मैराथन की भी शुरूआत हो चुकी है। इसके लिए एक्टर विद्युत जामवाल ने हरी झंडी दिखाई।
- 6:00 AM: टीटी नगर स्टेडियम में एक्टर विद्युत जामवाल का आगमन हुआ। बॉलीवुड अभिनेता का स्वागत डांस कार्यक्रमों के साथ हुई।
- 5:00 AM: टीटी नगर स्टेडियम में 42 किलोमीटर की मैराथन की शुरूआत हो चुकी है। दौड़ के लिए हरी झंडी बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल ने दिखाई।
देर रात भोपाल पहुंचे विद्युत
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल शनिवार देर रात भोपाल पहुंचे। विद्युत को देखने और उनका स्वागत करने के लिए फैन्स भोपाल एयरपोर्ट और होटल जहांनुमा भी पहुंचे, जहां उन्होंने एक्टर के साथ खूब सेल्फी ली।
समयसारिणी
- 42 किलोमीटर की मैराथन सुबह 5 बजे शुरू हुई।
- 21 किलोमीटर की मैराथन सुबह 6:30 बजे शुरू हुई।
- 10 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7 बजे शुरू हुई।
- 6 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7:30 बजे शुरू हुई।
मैराथन का शुभारंभ
स्थान: मैराथन का शुभारंभ टीटी नगर स्टेडियम से हुआ।
रूट:
इस मैराथन में प्रतिभागी बड़े तालाब के किनारे वीआईपी रोड से गुजरते हुए वापस टीटी नगर स्टेडियम में फिनिश लाइन तक का सफर तय करेंगे।
रजिस्ट्रेशन और उद्घाटन
इससे पहले शनिवार को बंसल वन में मैराथन के रजिस्ट्रेशन काउंटर का उद्घाटन किया गया। बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल ने सरस्वती पूजन करके इसकी शुरुआत की। इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र यति भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पंख मैराथन प्राइज
प्रतिभागियों का उत्साह
मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में पेशेवर धावकों के साथ-साथ फिटनेस के शौकीन और पहली बार मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोग भी शामिल थे। मैराथन के दौरान स्टेडियम और रूट पर जोश, संगीत और उत्साह का माहौल था।
ये भी पढ़ें: Pankh Marathon: बंसल ग्रुप की पंख मैराथन, भोपाल में दूसरी बार 42 किलोमीटर की रेस, एक्टर विद्युत जामवाल होंगे शामिल
समाज पर प्रभाव
पंख मैराथन ने भोपाल में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि सामुदायिक एकता को भी मजबूत करता है। मैराथन के विजेताओं के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों और दर्शकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी की संजू राजपूत ने जीती महापौर की कुर्सी, कांग्रेस को मिली करारी हार
ये भी पढ़ें: 7 निर्दलियों को हराकर जीते BJP के रामू रोहरा, यहां रद्द हुआ था कांग्रेस कैंडिडेट का नामांकन