Advertisment

Pankh Marathon 2024: सेंट्रल ‌इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन में उमड़ा भोपाल, फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन के साथ दौड़े 10 हजार रनर

Pankh Marathon 2024: सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी पंख एमपी मैराथन ( 42.19 किमी) भोपाल में आयोजित हो रही है।

author-image
Bansal news
Pankh Marathon 2024: सेंट्रल ‌इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन में उमड़ा भोपाल, फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन के साथ दौड़े 10 हजार रनर

हाइलाइट्स

  • भोपाल में पहली बार 42 KM की मैराथन
  • विजेताओं को मिले 5 लाख रुपये तक के प्राइज
  • यूएस कौंसूलेट जनरल भी मैराथन में हुए शामिल
Advertisment

Pankh Marathon 2024: राजधानी भोपाल में सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी रेस 'पंख एमपी मैराथन' में लोगों का उत्साह सड़कों पर देखते ही बना. इस मैराथन में देश-विदेश के फिटनेस आइकन और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन के साथ करीब 10 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया.

मैराथन में 10 साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्गों ने दौड़ लगाई।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1756527506360770890

   मैराथन के बीच फन एक्टिविटी

मैराथन के बीच लोगों ने फन एक्टिविटी भी की।

pankh 2

कुछ लोग बड़ा तालाब के पास सेल्फी लेते नजर आए।

pankh

वहीं, कुछ लोग फेस पर मेकअप करके लोगों को आकर्षित करते नजर आए।

pankh 3

जिम ट्रेनर विश्वजीत दास फेस पर विशेष मेकअप कर पहुंचे.

   बच्चों में भी दिखा उत्साह

Pankh Marathon 06

मैराथन को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। छोटे—छोटे बच्चे भी भोपाल की सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं।

Advertisment

   2023 से शुरु हुई पंख मैराथन

पंख मैराथन की शुरुआत 2023 में की गई थी और इस मैराथन का ये लगातार दूसरा साल था.

publive-image

पंख मैराथन का उद्देश्य देश-प्रदेश के युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करना है.

   यूएस के कौंसूलेट ने पत्नि के साथ की शिरकत

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज चैनल बंसल न्यूज के इस आयोजन में भारत में यूएस के कौंसूलेट जनरल माइक हेंकी और उनकी पत्नी मेलिसा हेंकी भी मैराथन में भाग लेने पहुंचे।

Advertisment

   माइक हेंकी ने गाया परदेसी परदेसी गाना

यूएस के कौंसूलेट जनरल माइक हेंकी ने कहा कि मैराथन का आयोजन बहुत अच्छी बात है। खेलना अच्छी बात है। खेलने से आत्मविश्वास बढ़ता है।

इस दौरान उन्होंने हिंदी में परदेसी परदेसी गाना भी गाया। माइक हेंकी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि ये समाज के लिये बहुत महत्वपूर्ण है।

   विधायक शर्मा और सबनानी ने दिये पुरुस्कार

भोपाल की महापौर मालती राय ने रेस का फ्लैग ऑफ किया। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और दक्षिण पश्चिम विधायक भगवानदास सबनानी ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया।

Advertisment

इस दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चार भी उपस्थित रहे।

   मिलिंद बोले- मैं अगले साल भी दौड़ने आऊंगा

मिलिंद सोमन ने कहा कि भोपाल का मौसम बहुत अच्छा है, काश ऐसा मौसम मुंबई में भी होता। मैं अगले साल भी दौड़ने आऊंगा। उन्होंने रनर से अपील की है कि नेक्स्ट टाइम सभी अपने परिवार के साथ मैराथन में हिस्सा लें।

मिलिंद खुद पंख मैराथन में पत्नि के साथ 21 किमी तक दौड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल मैराथन में वे 42 किमी दौड़ेंगे। इसी तरह जो इस बार 6 किमी दौड़े हैं वे अगले साल वे 10 किमी दौड़ें। जो रनर 10 दौड़े वे 21 किमी दौड़ें।

   चार कैटेगिरी में हुई मैराथन

publive-image

पंख एमपी मैराथन 2024 चार कैटेगरी में हुई। मुख्य मैराथन 42.19 किलोमीटर, हॉफ मैराथन 21.09 किमी, ओपन मैराथन 10 किमी और रन फॉर फन मैराथन 6 किमी की हुई.

publive-image

सभी मैराथन टीटी नगर स्थित तात्या टोपे स्टेडियम से शुरू हुई और इसकी फिनिस लाइन भी वही थी.

publive-image

   यह रखे गए प्राइज

फुल मैराथन में फर्स्ट प्राइज- 25 हजार रुपए, सेकंड प्राइज- 20 हजार और थर्ड प्राइज- 15 हजार रुपए का दिया गया.

हॉफ मैराथन के पहले तीन विजेताओं के लिए फर्स्ट प्राइज- 20 हजार, सेकंड प्राइज- 15 हजार और थर्ड प्राइज- 10 हजार रुपए दिये गए।

ओपन मैराथन केटेगरी के विजेताओं में पहले तीन विजेताओं के लिए फर्स्ट प्राइज- 15 हजार, सेकंड प्राइज-10 हजार और थर्ड प्राइज-5 हजार रुपए दिये गए।

रन फॉर फन केटेगरी में दौड़ने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया गया।

publive-image

   बंसल ग्रुप के चेयरमैन, एमडी, डायरेक्टर रहे मौजूद

पूरे आयोजन के दौरान बंसल ग्रुप के चेयरमैन अनिल बंसल, एमडी सुनील बंसल, डायरेक्टर कुणाल बंसल, कार्तिक बंसल, पार्थ बंसल और चिराग बंसल मौजूद रहे.

   मैराथन में उपलब्ध ये सुविधाएं

publive-image

बंसल न्यूज की मैराथन (Pankh Marathon 2024) में दौड़ने वाले सभी प्रतिभागियों की सुविधाओं के लिए रूट पर जगह-जगह पर ड्रिंक, डांस- म्यूजिक, टॉयलेट और इमरजेंसी मेडिकल स्टेशन बनाए गए थे। मैराथन की शुरूआत के पहले ब्रेकफास्ट दिया गया. बीच में रनर के लिए रिफ्रेशमेंट मील भी दिया गया।

   पंख मैराथन का उद्देश्य

मध्य भारत की सबसे बड़ी पंख मैराथन का उद्देश्य देश- प्रदेश के युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करना है। इसके आयोजक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय बंसल न्यूज और प्रायोजक रवींद्र नाथ टैगोर

publive-image

यूनिवर्सिटी है। इस आयोजन की शुरुआत 2023 में की गई थी। भोपाल शहर में पंख एमपी मैराथन का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। पहली बार इसमें ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के साथ 4 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था।

Milind Soman Pankh Marathon milind soman in bhopal Pankh Marathon 2024 bhopal run with milind soman run with milind soman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें