हाईलाइट्स
-
पंख मैराथन में इस बार चार केटेगरी
-
5 से 25 हजार रु. तक की प्राइज मनी
-
यूएस कौंसूलेट जनरल भी होंगे शामिल
Pankh Marathon 2024: राजधानी भोपाल में पंख एमपी मैराथन के बैनर तले पहली बार 42 किमी की मैराथन का आयोजन रविवार, 11 फरवरी को होने जा रहा है। मैराथन (Pankh Marathon 2024) के इस बड़े आयोजन में देश-विदेश के करीब 10 हजार प्रतियोगियों के साथ फिटनेस आइकन और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन, भारत में यूएस के कौंसूलेट जनरल माइक हेंकी और उनकी पत्नी मेलिसा हेंकी भी राजधानी की सड़कों पर दौड़ेंगी। मैराथन में शामिल होने के लिए मिलिंद सोमन भोपाल पहुंच गए हैं.
भोपाल में आयोजित 'पंख मैराथन 2024' में भाग लेने के लिए 'मिलिंद सोमन' ने की अपील, देखें वीडियो#PankhMarathon #MilindSoman #BansalNews pic.twitter.com/LlM5cHpuBX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 10, 2024
मैराथन में होंगी चार कैटेगरी
पंख मैराथन (Pankh Marathon 2024) इस बार चार कैटेगरी में हो रही है। मुख्य मैराथन 42.19 किलोमीटर, हॉफ मैराथन 21.09 किमी, ओपन मैराथन 10 किमी और रन फॉर फन मैराथन 6 किमी की होगी। ये सभी मैराथन टीटी नगर स्थित तात्या टोपे स्टेडियम से शुरू होंगी और वहीं पर खत्म होंगी। सभी केटेगरी की मैराथन का रिजल्ट शाम 5.00 बजे तक घोषित किया जाएगा।
मैराथन का टाइम टेबल
मुख्य मैराथन (42.19 km)- सुबह 5.00 बजे से शुरू- रिपोर्टिंग टाइम 4.00 बजे.
हॉफ मैराथन (21.09 km)- सुबह 6.30 बजे से शुरू – रिपोर्टिंग टाइम 5.30 बजे.
ओपन मैराथन (10 km)- सुबह 7.00 बजे से शुरू- रिपोर्टिंग टाइम 6.00 बजे.
रन फॉर फन मैराथन (6 km)- सुबह 7.30 बजे से शुरू- रिपोर्टिंग टाइम 6.30 बजे.
सभी कैटेगरी की मैराथन का परिणाम शाम 5 बजे तक आ जाएगा।
विजेताओं को इतनी इनाम राशि मिलेगी
मुख्य मैराथन के विजेताओं के लिए फर्स्ट प्राइज- 25 हजार, सेकंड प्राइज-20 हजार, थर्ड प्राइज-15 हजार.
हॉफ मैराथन के विजेताओं के लिए फर्स्ट प्राइज- 20 हजार, सेकंड प्राइज-15 हजार, थर्ड प्राइज-10 हजार.
ओपन मैराथन के विजेताओं के लिए फर्स्ट प्राइज- 15 हजार, सेंकंड प्राइज-10 हजार, थर्ड प्राइज-5 हजार.
रन फॉर फन केटेगरी के सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफेकेट दिया जाएगा।
संबंधित खबर:हाफ मैराथन के दौरान साथ रखने वाली 7 ज़रूरी चीज़ें | पंख एम पी हाफ मैराथन
मैराथन में उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
मैराथन (Pankh Marathon 2024) में दौड़ने वाले सभी प्रतिभागियों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह पर ड्रिंक, डांस एवं म्यूजिक, वॉशरूम और इमरजेंसी मेडिकल स्टेशन बनाए गए हैं। मैराथन की शुरूआत के पहले ब्रेकफास्ट और बाद में रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराया जाएगा।
पंख मैराथन का उद्देश्य
पंख मैराथन का उद्देश्य देश और प्रदेश के युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रतिष्ठित बंसल न्यूज की एक पहल है। इसकी शुरुआत 2023 में की गई थी। इस प्रकार भोपाल शहर में पंख एमपी मैराथन का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। पहली बार इसमें ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के साथ 4 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था।