Advertisment

Pankh Marathon 2024: भोपाल में पंख एमपी मैराथन 11 फरवरी को, फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन के साथ दौड़ेंगे 10 हजार रनर

Pankh Marathon 2024: पंख मैराथन के सभी प्रतिभागियों में उत्साह भरने के लिए मिलिंद सोमन भी उनके साथ दौड़ेंगे.

author-image
Bansal news
Pankh Marathon 2024: भोपाल में पंख एमपी मैराथन 11 फरवरी को, फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन के साथ दौड़ेंगे 10 हजार रनर

   हाईलाइट्स

  •  पंख मैराथन में इस बार चार केटेगरी
  •  5 से 25 हजार रु. तक की प्राइज मनी
  •  यूएस कौंसूलेट जनरल भी होंगे शामिल
Advertisment

Pankh Marathon 2024: राजधानी भोपाल में पंख एमपी मैराथन के बैनर तले पहली बार 42 किमी की मैराथन का आयोजन रविवार, 11 फरवरी को होने जा रहा है। मैराथन (Pankh Marathon 2024) के इस बड़े आयोजन में देश-विदेश के करीब 10 हजार प्रतियोगियों के साथ फिटनेस आइकन और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन, भारत में यूएस के कौंसूलेट जनरल माइक हेंकी और उनकी पत्नी मेलिसा हेंकी भी राजधानी की सड़कों पर दौड़ेंगी। मैराथन में शामिल होने के लिए मिलिंद सोमन भोपाल पहुंच गए हैं.

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 10, 2024


   मैराथन में होंगी चार कैटेगरी

पंख मैराथन (Pankh Marathon 2024) इस बार चार कैटेगरी में हो रही है। मुख्य मैराथन 42.19 किलोमीटर, हॉफ मैराथन 21.09 किमी, ओपन मैराथन 10 किमी और रन फॉर फन मैराथन 6 किमी की होगी। ये सभी मैराथन टीटी नगर स्थित तात्या टोपे स्टेडियम से शुरू होंगी और वहीं पर खत्म होंगी। सभी केटेगरी की मैराथन का रिजल्ट शाम 5.00 बजे तक घोषित किया जाएगा।

pankh-mairathan-2024

   मैराथन का टाइम टेबल

मुख्य मैराथन (42.19 km)- सुबह 5.00 बजे से शुरू- रिपोर्टिंग टाइम 4.00 बजे.

Advertisment

हॉफ मैराथन (21.09 km)- सुबह 6.30 बजे से शुरू - रिपोर्टिंग टाइम 5.30 बजे.

ओपन मैराथन (10 km)- सुबह 7.00 बजे से शुरू- रिपोर्टिंग टाइम 6.00 बजे.

रन फॉर फन मैराथन (6 km)- सुबह 7.30 बजे से शुरू- रिपोर्टिंग टाइम 6.30 बजे.

सभी कैटेगरी की मैराथन का परिणाम शाम 5 बजे तक आ जाएगा।

publive-image

   विजेताओं को इतनी इनाम राशि मिलेगी

मुख्य मैराथन के विजेताओं के लिए फर्स्ट प्राइज- 25 हजार, सेकंड प्राइज-20 हजार, थर्ड प्राइज-15 हजार.

Advertisment

हॉफ मैराथन के विजेताओं के लिए फर्स्ट प्राइज- 20 हजार, सेकंड प्राइज-15 हजार, थर्ड प्राइज-10 हजार.

ओपन मैराथन के विजेताओं के लिए फर्स्ट प्राइज- 15 हजार, सेंकंड प्राइज-10 हजार, थर्ड प्राइज-5 हजार.

रन फॉर फन केटेगरी के सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफेकेट दिया जाएगा।

publive-image
संबंधित खबर:हाफ मैराथन के दौरान साथ रखने वाली 7 ज़रूरी चीज़ें | पंख एम पी हाफ मैराथन

Advertisment

   मैराथन में उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं

मैराथन (Pankh Marathon 2024) में दौड़ने वाले सभी प्रतिभागियों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह पर ड्रिंक, डांस एवं म्यूजिक, वॉशरूम और इमरजेंसी मेडिकल स्टेशन बनाए गए हैं। मैराथन की शुरूआत के पहले ब्रेकफास्ट और बाद में रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराया जाएगा।

pankh-mairathan-2024

   पंख मैराथन का उद्देश्य

पंख मैराथन का उद्देश्य देश और प्रदेश के युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रतिष्ठित बंसल न्यूज की एक पहल है। इसकी शुरुआत 2023 में की गई थी। इस प्रकार भोपाल शहर में पंख एमपी मैराथन का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। पहली बार इसमें ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के साथ 4 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था।

gallery-3

संबंधित खबरें: Marathon Tips: अपनी पहली हाफ मैराथन को आसान कैसे बनाएं?

MARATHON Milind Soman Bajrang Punia bansal Pankh Marathon pankh marathon 2023 pankh wings of hope marathon milind soman in bhopal Pankh Marathon 2024 pankh marathon registration pankh mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें