Advertisment

Pankh Marathon 2024: पंख मैराथन 2024 को मिला कई बड़े स्पॉन्सर्स का साथ, मैराथन की कामयाबी ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Pankh Marathon 2024: मैराथन में फिटनेस आइकन और मॉडल मिलिंद सोमन के साथ देश-विदेश के करीब 10 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया

author-image
Rahul Sharma
Pankh Marathon 2024: पंख मैराथन 2024 को मिला कई बड़े स्पॉन्सर्स का साथ, मैराथन की कामयाबी ने तोड़े कई रिकॉर्ड

   हाइलाइट्स

  • भोपाल में ‘पंख एमपी मैराथन’ का आयोजन।
  • देश-विदेश के करीब 10 हजार प्रतिभागियों ने लिया भाग।
  • बंसल न्यूज की पंख मैराथन को कई ब्रांड ने किया स्पॉन्सर।
Advertisment

Pankh Marathon 2024: मध्य प्रदेश की राजधानी में सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी रेस ‘पंख एमपी मैराथन’ में लोगों का उत्साह भोपाल की सड़कों पर देखने को मिला।

इस मैराथन (Pankh Marathon 2024) में फिटनेस आइकन और मॉडल मिलिंद सोमन के साथ देश-विदेश के करीब 10 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया। बंसल न्यूज की पंख मैराथन को कई ब्रांड ने स्पॉन्सर किया।

   इन स्पॉन्सर्स का मिला साथ

Pankh Marathon 2024 poster

बंसल न्यूज की पंख मैराथन (Pankh Marathon 2024) को 26 ब्रांड ने स्पॉन्सर किया। बंसल न्यूज पंख मैराथन Presented By रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, Powered By एलआईसी, मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, इंडियन ऑयल, BKT टॉयर्स, भारत लैब, Castrol Oil, GMMCO, KJS सीमेंट, CO Powered By यूनियन बैंक, ऑटोमार्क, जिजीविषा, DP WIRE, एसबीआई, LNCT यूनिवर्सिटी, Dalmia Cement, विक्रमादित्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, Powerol by Mahindra, MERIL, sanghi brothers, सांची, PK यूनिवर्सिटी, Beverage Partner ToneOpEats, फूड स्ट्रांग, STORIA, Wellbeing Nutrition और Rossari Professional है।

Advertisment

   आयोजन की RNTU की टीम ने बताई इंपोर्टेंस

RNTU-01

रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी की टीम ने पंख मैराथन के आयोजन में बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों के फिट रहने के लिये इस तरह के आयोजन की महत्ता बताई। साथ ही भविष्य में भी सहयोग करने की बात कही है।

   LIC आरएम ने लगाए 29 पुशअप्स

LIC-01

फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन के साथ LIC के रीजनल मैनेजर धर्मपाल ने जब सेल्फी ली तो मिलिंद ने उन्हें 20 पुशअप्स करने का चैलेंज दिया। इसके बदले धर्मपाल ने 29 पुशअप्स लगाए। इस दौरान LIC की पूरी टीम मौजूद थी।

   MGU की टीम ने लिया उत्साह से भाग

MGJ-01

मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी की टीम ने पंख मैराथन में उत्साह से भाग लिया। यूनिवर्सिटी की टीम ने कई कैटेगिरी में भाग लिया।

Advertisment

   इंडियन ऑयल के अधिकारी मैराथन में हुए शामिल

IOCL-01

पंख मैराथन में इंडियन ऑयल के अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने इस तरह के आयोजन की सराहना और सहयोग की बात कही है।

   BKT टॉयर्स की टीम ने लिया हिस्सा

BKT-01

पंख मैराथन में BKT टॉयर्स की टीम भी पहुंची। यहां उन्होंने दौड़ में भाग लेने के साथ जमकर मस्ती की। लोगों को दौड़ के लिये प्रेरित किया।

   भारत लैब ने किया लोगों को जागरुक

Bharat Lab-01

भारत लैब की टीम ने पंख मैराथन में शामिल हुए लोगों को हेल्थ के प्रति जागरुक भी किया।

Advertisment

   Castrol ऑयल ने दिया फिट रहने का संदेश

Castrol-01

Castrol ऑयल ने पंख मैराथन में लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। इसके लिये उन्होंने प्रतिदिन दौड़ को लेकर जागरुक किया।

   Gmmco की टीम ने व्यवस्थाओं की सराहना की

CAT-01

CK Birla Group की ओर से Gmmco की टीम ने भी पंख मैराथन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की।

   मैराथन में पहुंचे KJS सीमेंट के अधिकारी

KJS-01

KJS सीमेंट के अधिकारी पंख मैराथन में पहुंचे। आगे भी इस तरह के आयोजन में सहयोग की बात कही।

   यूनियन बैंक ने आगे भी सहयोग की कही बात

Union Bank-01

यूनियन बैंक के अधिकारियों ने पंख मैराथन की सराहना की और आगे भी इस तरह के आयोजन को सपोर्ट करने की बात कही।

   ऑटोमार्क की टीम ने भी लगाई दौड़

Automark-01

मैराथन में ऑटोमार्क की टीम भी पहुंची और अलग—अलग कैटेगिरी में दौड़ लगाई।

   जिजीविषा ने फिटनेस को लेकर दिया संदेश

JIJI-01

कैंसर पीड़िताओं के लिये काम करने वाली जिजीविषा की टीम ने मैराथन में शामिल होकर फिटनेस को लेकर संदेश दिया।

   DP WIRE ने लोगों को सुरक्षित जीवन के बारे में बताया

DP Wire-01

DP WIRE की टीम ने पंख मैराथन में हिस्सा लिया और लोगों को सुरक्षित जीवन के लिये जरूरी हेल्थ को लेकर जागरुक किया।

   SBI हर कदम पर आपके साथ

SBI-01

SBI की टीम ने अपने स्लोगन हर कदम पर आपके साथ का बखूबी निभाया और बैंक के अधिकारी हर कैटेगिरी में लोगों के साथ मिलकर दौड़े।

   LNCT यूनिवर्सिटी ने आयोजन की बताई अहमियत

LNCT-01

LNCT यूनिवर्सिटी मैराथन आयोजन की तारीफ करते हुए आयोजन में हिस्सा लेने वाले लोगों को इसकी अहमियत भी बताई।

   दौड़ से अपने आपको रखें मजबूत - Dalmia Cement

Dalmia Cement-01

Dalmia Cement की टीम ने पंख मैराथन में शामिल हुए लोगों को बताया कि वे किस तरह से दौड़ को अपनाकर अपने शरीर को मजबूत बना सकते हैं।

   विक्रमादित्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भी मैराथन में हुआ शामिल

Vikramaditya-01

विक्रमादित्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भी मैराथन में शामिल हुआ। विक्रमादित्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की टीम ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

   Powerol की टीम ने लोगों का बढ़ाया हौंसला

Powerol-01

Powerol by Mahindra की टीम भी मैराथन में शामिल हुई। मैराथन में दौड़ रहे लोगों का टीम ने हौंसला बढ़ाया।

   Meril टीम ने हेल्थ केयर का दिया संदेश

Meril-01

Meril टीम ने पंख मैराथन में हिस्सा लिया और लोगों को हेल्थ केयर को लेकर जागरुकता का संदेश दिया।

   Sanghi Brothers ने लिया मैराथन में हिस्सा

Shanghi Brothers-01

Sanghi Brothers ने मैराथन में हिस्सा लिया। Sanghi Brothers की टीम ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।

   सांची ने फिटनेस को लेकर किया जागरुक

Sanchi-01

दुग्ध संघ सांची की टीम ने मैराथन में हिस्सा लेकर लोगों को फिटनेस के प्रति जागरुक किया।

   आयोजन की PK यूनिवर्सिटी ने की सराहना

PK University-01

PK यूनिवर्सिटी ने इस तरह के आयोजन होते रहने की बात कही है। PK यूनिवर्सिटी की टीम ने मैराथन आयोजन की सराहना की है।

   ToneOpEats ने लोगों को बताई हेल्दी फूड की इंपोर्टेंस

ToneOp Eats-01

एक स्वस्थ शरीर के लिये हेल्दी फूड बहुत जरूरी होता है। पंख मैंराथन में शामिल हुई ToneOpEats की टीम ने लोगों को हमारे जीवन में हेल्दी फूड की इंपोर्टेंस के बारे में बताया।

   फूड स्ट्रांग ने भी दिया हेल्दी रहने का संदेश

Food Strong-01

फूड स्ट्रांग की टीम भी पंख मैराथन में शामिल हुई। टीम ने लोगों को हेल्दी रहने का संदेश दिया।

   STORIA की टीम ने मैराथन में लगाई दौड़

Storia-01

STORIA की टीम ने भी पंख मैराथन में उत्साह से भाग लिया। STORIA की टीम ने मैराथन की अलग—अलग कैटेगिरी में हिस्सा लेकर दौड़ लगाई।

   Wellbeing Nutrition ने न्यूट्रिशन के इंपोर्टेंस को समझाया

Wellbeing-01

Wellbeing Nutrition की टीम भी कार्यक्रम में शामिल हुई और लोगों को हमारे जीवन में न्यूट्रिशन के इंपोर्टेंस को समझाया।

   Rossari Professional ने इस तरह के आयोजन में सहयोग की कही बात

Rossari-01

Rossari Professional की टीम पंख मैराथन में शामिल हुई और आगे भी इस तरह के आयोजनों में सहयोग की बात कही।

   2023 से शुरु हुई पंख मैराथन

पंख मैराथन की शुरुआत 2023 में की गई थी और इस मैराथन (Pankh Marathon 2024) का ये लगातार दूसरा साल था। पंख मैराथन का उद्देश्य देश-प्रदेश के युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करना है।

bansal news bhopal Pankh Marathon 2024 fitness icon milind soman pankh mp marathon sponsors
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें