Advertisment

Pankaj Tripathi Birthday: घर चलाने के नहीं थे पैसे तो पत्नी ने दिया सहारा, फिर कैसे कामयाबी के शिखर पर पहुंचे कालीन भैया

Pankaj Tripathi Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने संघर्ष और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। एक कमरे के किचन हाउस से शुरू हुआ उनका सफर आज बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्टारडम तक पहुंच चुका है।

author-image
Shaurya Verma
pankaj-tripathi-birthday-struggle-to-stardom kaleen bhaiya gangs of wasseypur zxc 

हाइलाइट्स

  • एक कमरे के घर से स्टारडम तक पंकज त्रिपाठी का सफर
  • पत्नी के सहारे संघर्ष के दिनों को किया पार
  • गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली पंकज त्रिपाठी को पहचान
Advertisment

Pankaj Tripathi Birthday: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्मों और वेब सीरीज़ में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके पंकज त्रिपाठी का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने मुंबई में एक कमरे के छोटे से किचन हाउस से शुरुआत की और आज बॉलीवुड और ओटीटी दोनों जगह अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

संघर्ष भरे दिन और पत्नी का सहारा 

Pankaj Tripathi The Nod

पंकज त्रिपाठी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वह मुंबई में एक्टिंग करियर शुरू करने आए, तब उनके पास कोई स्थायी काम नहीं था। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। ऐसे समय में उनकी पत्नी ने B.Ed की डिग्री पूरी की और नौकरी करके घर चलाने की जिम्मेदारी उठाई।

[caption id="" align="alignnone" width="549"]publive-image पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी की पुरानी फोटो[/caption]

Advertisment

पंकज त्रिपाठी ने कहा, “मेरे पास कोई काम नहीं था और मेरी वाइफ मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाती थीं। हम एक कमरे के किचन हाउस में रहते थे और वो दिन भी कमाल के थे।”

अखबारों के क्लासिफाइड कॉलम में पत्नी ने टीचिंग जॉब की तलाश शुरू की और आखिरकार एक स्कूल में नौकरी मिल गई।

[caption id="" align="alignnone" width="675"]publive-image पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी की नई फोटो[/caption]

Advertisment

पंकज त्रिपाठी का एक्टिंग सफर 

[caption id="" align="alignnone" width="500"]publive-image पंकज त्रिपाठी का एक्टिंग सफर[/caption]

पंकज त्रिपाठी ने अपने शुरुआती दिनों में दफ्तर-दफ्तर जाकर काम मांगा। कई बार कास्टिंग डायरेक्टर्स और गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया। जब उनसे पूछा जाता कि किसने बुलाया है तो पंकज जवाब देते – “ईश्वर जी ने भेजा है।”

उनका यह ह्यूमर और आत्मविश्वास धीरे-धीरे लोगों का ध्यान खींचने लगा। हालांकि, बड़ा ब्रेक मिलने में उन्हें लंबा वक्त लगा।

Advertisment

2004 से शुरुआत, 2012 में मिली पहचान  

[caption id="" align="alignnone" width="1025"]publive-image रन[/caption]

साल 2004 में फिल्म ‘रन’ से पंकज त्रिपाठी ने करियर की शुरुआत की थी।

करीब 8 साल तक छोटे-मोटे रोल करते रहे।

असली पहचान साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिली।

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]publive-image गैंग्स ऑफ वासेपुर[/caption]

इसके बाद पंकज त्रिपाठी के करियर ने रफ्तार पकड़ी और उन्होंने कई हिट फिल्मों और वेब सीरीज़ में अहम रोल निभाए।

पंकज त्रिपाठी की फिल्मों और वेब सीरीज़ की लिस्ट

वर्षफिल्म/वेब सीरीज़किरदार
2004रनछोटा रोल
2012गैंग्स ऑफ वासेपुरसुल्तान
2014सिंघम रिटर्न्सअहम रोल
2015मसानविद्या के पिता
2019सुपर 30श्रीराम सिंह
2020गुंजन सक्सेनापिता
2021मिमीअहम रोल
2023ओह माय गॉड 2कंती शरण
ओटीटीमिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स 2, क्रिमिनल जस्टिसआइकॉनिक रोल

आज का स्टारडम 

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया[/caption]

आज पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का नाम बॉलीवुड और ओटीटी की सफलता की गारंटी माना जाता है। चाहे फिल्मों में भावनात्मक पिता का रोल हो या वेब सीरीज़ में गैंगस्टर का, पंकज त्रिपाठी हर किरदार को अपनी सच्चाई और नैचुरल एक्टिंग से जीवंत कर देते हैं।

Bihar Election 2025: NDA का बिहार बंद, पीएम मोदी को गाली के विरोध में 12 जिलों में हुआ हाईवे जाम

बिहार में गुरुवार (4 सितंबर) को NDA (National Democratic Alliance) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दिए जाने के विरोध में प्रदेशव्यापी बंद बुलाया। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित इस बंद में NDA के कार्यकर्ताओं ने सड़क और चौक-चौराहों को जाम किया, दुकानें बंद करवाईं और विरोध प्रदर्शन किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Pankaj Tripathi Struggle Story Pankaj Tripathi Bollywood Journey Pankaj Tripathi Wife Pankaj Tripathi Career Pankaj Tripathi Movies Pankaj Tripathi Web Series Pankaj Tripathi House Bollywood Actor Pankaj Tripathi.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें