दोहा। भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने मंगलवार को यहां फाइनल में हमवतन सौरव कोठारी को हराकर 26वीं बार आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। आडवाणी ने कुआलालंपुर में पिछले साल के खिताबी मुकाबले की पुनरावृति में कोठारी को 1000–416 से हराया।
2005 में जीता था पहला खिताब
आडवाणी ने अपना पहला विश्व खिताब 2005 में जीता था। आडवाणी ने ‘लंबे प्रारूप’ में नौ बार खिताब जीता है जबकि ‘अंक प्रारूप’ में वह आठ बार चैंपियन रहे हैं। इसके अलावा वह एक बार विश्व टीम बिलियर्ड्स चैंपियनशिप भी जीतने में सफल रहे।
सेमीफाइनल किया था शानदार प्रदर्शन
पंकज ने सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड बिलियर्ड्स और स्न्कूर के 26 बार के चैंपियन पंकज ने सेमीफाइनल में रूपेश शाह को मात दी थी। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी। पंकज ने रूपेश को 900-273 से हराया था। वहीं सौरव कोठारी की बात करें तो उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में ध्रुव सितवाला को हराया था। कोठारी ने इस मुकाबले में 900-756 की रोमांचक जीत हासिल की थी।
1999 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
बता दें कि पंकज आडवाणी का अब तक का करियर शानदार रहा है। उन्होंने 1999 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पंकज ने इंग्लैंड में वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। उन्होंने 2005 में आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था।
पंकज को एशियन गेम्स जीता था गोल्ड
वे ग्रांड डबल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वे भारत के लिए गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। पंकज को एशियन गेम्स 2010 में गोल्ड मेडल मिला था। उन्होंने सिंगल्स में हिस्सा लिया था। इससे पहले 2006 एशियन गेम्स में भी गोल्ड जीत चुके हैं। इसका आयोजन दोहा में हुआ था।
ये भी पढ़ें:
Lashkar-e-Taiba: इजराइल ने मुंबई हमलों की 15वीं बरसी से आतंकी संगठन किया घोषित, बड़ी खबर
Current Affairs Quiz in Hindi: 21 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
SIM Card Rule 2023: 1 दिसंबर से पहले कर ले ये काम नहीं तो सिम हो सकती है बंद, जानिए नए नियम
पंकज आडवाणी, बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, खेल समाचार, Pankaj Advani, Billiards Championship, IBSF World Billiards Championship, Sports News