Advertisment

CG Crime News: खेत में मिली अधजली लाश; प्रेमिका ने कराई प्रेमी की हत्या

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खेत में मिले युवक के अधजले शव से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। तखतपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रदेश के गरियाबंद के एक खेत में महिला का संदिग्ध हालत में शव मिला है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

author-image
Bansal News
CG Crime News: खेत में मिली अधजली लाश; प्रेमिका ने कराई प्रेमी की हत्या

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खेत में मिले युवक के अधजले शव से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। तखतपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रदेश के गरियाबंद के एक खेत में महिला का संदिग्ध हालत में शव मिला है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Banda Murder News: परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

बिलासपुर : तखतपुर के निगारबंद रोड के खेत में मिला शव

सीजी के बिलासपुर तखतपुर के निगारबंद रोड पर खेत में युवक का अधजला शव मिला है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंची तखतपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खेत के खार में युवक मिली इस बॉडी को जला दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Badnavar Kamlesh Story: दो साल बाद जिंदा लौटा दुनिया के लिए मर चुका युवक, फिर भरी पत्नी की मांग

Advertisment

जिले के तखतपुर स्थित ब्लॉक कालोनी व निगारबंद रोड के पास की यह वारदात बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान सूरज लोधी तखपुर निगारबन्ध के रूप में की गई है। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची तखतपुर पुलिस ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कातिलों के तलाश शुरू कर दी है।

गरियाबंदः स्टेट बैंक के पीछे खेत में मिली लाश

गरियाबंद में स्टेट बैंक के पीछे खेत में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। संदिग्ध हालत में मिले महिला के शव की पहचान गीता नाम की महिला के रूप में की गई है,जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष आंकी जा रही है। जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें- India’s First Chuk-Chuk Train: आज के ही दिन बम्बई से ठाणे के बीच चली थी देश की पहली छुक-छुक गाड़ी

Advertisment

बिलासपुर: दीपक यादव हत्याकांड का खुलासा

प्रदेश के बिलासपुर में दीपक यादव हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हात्या का कारण लव-ट्राएंगल है। महिला ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलक अपने पुराने प्रेमी की हत्या कर दी और हाथ का पंजा भी काट दिया।

यह भी पढ़ें-  interesting fact : चीटी अनाज रखने से पहले तोड़ क्यों देती है, इतना काम क्यों करती हैं चीटियां ?

पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिस की नजर से बचने के लिए क्राइम पेट्रोल देखा करते थे। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी महिला ललिता यादव के साथ ही उसके नए लवर दुर्गेश यादव के साथ ही तीन आरोपियों के लिए हिरासत में लिया गया है।

Advertisment
Chhattisgarh bilaspur Gariaband CG Crime News Dead bodies found in the field
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें