Advertisment

African Swine Flu: केरल में अफ़्रीकी स्वाइन फ्लू से दहशत, सरकार ने लिया ये फैसला

कन्नूर। केरल में कन्नूर जिले के कनिचर गांव में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू फैलने के बाद जिलाधिकारी ने दो फार्म में सूअरों को मारने का आदेश दिया है।

author-image
Bansal news
African Swine Flu: केरल में अफ़्रीकी स्वाइन फ्लू से दहशत, सरकार ने लिया ये फैसला

कन्नूर। केरल में कन्नूर जिले के कनिचर गांव में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू फैलने के बाद जिलाधिकारी ने वहां के दो फार्म में सूअरों को मारने का आदेश दिया है। जिला पशुपालन अधिकारी ने शुक्रवार को मलायमपाडी स्थित एक निजी फार्म में फ्लू मिलने की पुष्टि की है।

Advertisment

सूअरों को मारने का आदेश

इसके बाद जिला प्रशासन ने निजी फार्म और उसके 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित एक अन्य फार्म के सूअरों को मारने और नियमानुसार उनके शव दफनाने का आदेश दिया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिस फार्म के आसपास संक्रमण का पता चला है कि उसके एक किलोमीटर के क्षेत्र को ‘संक्रमित क्षेत्र’ और 10 किलोमीटर के दायरे को रोग निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में सूअर के मांस के वितरण, बिक्री तथा इसे अन्य स्थानों पर ले जाने पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार गांव के पशु चिकित्सा अधिकारी को बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गये हैं।

ये भी पढ़ें:

Advertisment
national news swine flu Kerala News kannur news indianews african swine flu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें