पाकिस्तान। एक बार फिर से हिंदू समुदाय के खिलाफ क्रूर हिंसा का एक मामला सामने आया है। पाकिस्तान में एक परिवार के पांच लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय काफी डरा हुआ है। घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल सका। पाकिस्तान में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आ चुके हैं।
Pakistan is curse for minorities !
5 members of a Hindu family murdered by Jihadis (slitting throat ) in Multan of Pakistan.
Dear Indian Sickulars & Librandus,
That’s why CAA was needed !https://t.co/EDMjGiOrEQ— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) March 7, 2021
चाकू और कुल्हाड़ी से वार
हत्या के लिए जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ है, पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया है. इनमें चाकू और कुल्हाड़ी शामिल हैं। पाकिस्तान पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने घटना पर संज्ञान लिया है और अधिकारियों को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। मामले में न्यूज इंटरनेशनल से रहीम यार खान शहर (Rahim Yar Khan City) के सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल दास ने बात की है। उन्होंने कहा है कि जिस परिवार की हत्या की गई है, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, वह शांति से अपनी जिंदगी जी रहे थे।