BHOPAL: मध्यप्रदेश के दतिया जिले के भाण्डेर तहसील में स्थित पंडोखर Pandokher Sarkar Dham नामक स्थान के पुरोहित गुरुशरण शर्मा GURUSHARAN SHARMA को पंडोखर सरकार (Pandokhar Sarkar) के रूप में भी जाना जाता है। गौरतलब हो कि पंडोखर सरकार के अनुयायियों का दावा है कि, गुरुशरण शर्मा त्रिकालदर्शी दरबार लगाते हैं जहाँ चेलेंज के साथ भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में बताया जाता हैं।
उनसे बंसल न्यूज के न्यूज़ हेड शरद द्विवेदी ने खास बातचीत की है। यह इंटरव्यू एक्सक्लूसिव इंटरव्यू है…इसमें आप जानेंगे इस धाम की हर एक बारीकी और सच्चाई को…आपके ढ़ेरों प्रश्नों का जवाब यहां मिलेगा…
प्रश्न1- पांडोखर सरकार (Pandokhar Sarkar) क्या अपनी जीवन यात्रा बता सकते हैं ?
उत्तर- इस प्रश्न के जवाब में पंडोखर सरकार ने बंसल न्यूज का धन्यवाद प्रकट करते हुए…बताया ऐसी जनश्रुति है कि, दतिया जिले के भाण्डेर तहसील में महराज धर्मराज के द्वारा इस स्थान की प्राणप्रतिष्टा की गई है।
मेरा जन्म भिंड़ जिले की तहसील लहार के बरहा नामक गांव में 1983 में हुआ । मैं कान्यकुब्ज ब्राह्मण हूं…1992 से मैं यहां की गद्दी पर बैठा हूं इसके बाद 1999 से स्वतंत्र रूप से यहां दरबार चला रहा हूं…
प्रश्न2- आपके पास आने वाले व्यक्तियों की दैहिक,दैविक और भौतिक हर तरह की समस्या का समाधान हो सकता है?
उत्तर- हम प्रश्न का समाधान देते हैं..अगर आप इसी तरह चलेंगे तो समस्या का समाधान हो जाएगा। हम भी डॉक्टर की तरह समाधान देते हैें हमारी बताई गई विधि से कोई चलेगा तो उसे समाधान मिलेगा।
प्रश्न3- अगर कोई व्यक्ति संदेह के साथ आता है तब क्या आप समाधान देंगे? क्या यहां समाधान के लिए विश्वास के साथ ही आना जरूरी है?
उत्तर- इसका उत्तर देते हुए पंडोखर सरकार ने पहले रामायण में भगवान राम के धनुष तोड़ने की घटना का उल्लेख किया…इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से तैयार हूं किसी को संदेह है तो बिना समस्या बताए मेंरे पास आए और वीडियो बनाए..उन्होंने कहा हमारे बताए गए समाधान से चलने पर उनकी समस्या का समाधान होगा।
पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू ये रहा-
……………………..
बंसल न्यूज के न्यूज़ हेड शरद द्विवेदी के साथ पंडोखर सरकार गुरुशरण शर्मा की खास बातचीत
……
प्रश्न4- हाल ही में आपके पास पुलिस विभाग के एक अधिकारी समाधान के लिए आए उस पर आपकी क्या राय है?
उत्तर- हां वो घटना हुई उन्हें वर्दी में नहीं आना चाहिए लेकिन मेरे पास आए इसलिए मैंने समाधान दे दिया। इसके साथ ही मैं कहता हूं कि अगली बार से किसी तरह का सरकारी अमला मेरे पास लिखित में अनुमति लेकर ही आए…अन्यथा न आए…(हल्के गुस्से के साथ)
प्रश्न5- आज भारत और पाकिस्तान का मैच है क्या आप बता सकते हैं कौन जीतेगा ?
उत्तर- पंडोखर सरकार ने पहले तो इस प्रश्न का उत्तर ऐसे दिया कि, सट्टा और सटोरियों के चलते मैं इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे सकता। इसके बाद उन्होंने कहा मैं दावा कर सकता हूं कि 80 प्रतिशत भारत की जीत होगी और यह मैच चौंकान वाला मैच होगा.
प्रश्न6- दतिया के बागेश्वर धाम के बारे में प्रश्न
उत्तर- मेरा उनसे कोई विरोध नहीं है मैं बस इतना ही कहूंगा मंच में जब बैठें तब मंच की मर्यादा रखें। हमारे पूर्वजों ने कभी भी व्यास पीठ की महिमा को नीचे नहीं गिराया।
प्रश्न7- ये जो विद्या है दिव्य शक्ति है क्या इसे संस्थागत रूप दे सकते हैं ? विदेश नीति इत्यादि को लेकर क्या इसका इस्तेमाल किया जा सकता है?
उत्तर- उन्होंने कहा इसकी पढ़ाई होनी चाहिए इसके लिए बाकायदा पाठ्यक्रम का निर्धारण होना चाहिए। दावा करता हूं सरकार हमारे सामने गूढ़ से गूढ़ विषय लेकर आए अगर हम इसका समाधान न दें तो हमें बताएं। लेकिन सरकार को इसके लिए कदम उठाना होगा पहल करनी होगी।
पंडोखर सरकार के बारे में
पंडोखर सरकार धाम है एक दिव्य दरबार है। जहां लोगों की समस्याओं के निराकरण का दावा किया जाता है। कहा जाता है यह ऐसा दरबार है जहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता है। यहां आशीर्वाद से लोगों के जीवन में चमत्कार हो जाते हैं । बिना किसी भेदभाव के होता है समस्याओं का निदान भी होता है। कहा जाता है ग्राम पंडोखर में हनुमान मंदिर की महिमा है जहां हर अमावस्या को भक्तों का तांता लगता है ।देश भर के कई प्रदेशों से यहां श्रद्धालु आते हैं।