Datia: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एमपी के दतिया जिले में पंडोखर सरकार को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी के बाद थाने में इसकी शिकायत की गई, जिसके बाद धमकी देने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पंडोखर महाराज नाम से मध्यप्रदेश में मशहूरगुरुशरण महाराज को गोली मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने की जानकारी पंडोखर धाम के प्रवक्ता सचिन मिश्रा ने दी है। उन्होंने मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisements
बता दें कि बाघेश्वर धाम सरकार की तरह पंडोखर सरकार का भी दिव्य दरबार लगता है। जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। उन्हें मानने वालों की संख्या मध्यप्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी है।