Advertisment

MP News: मैहर में पंडोखर सरकार करेंगे रामकथा, तीन दिन लगेगा त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार

जिले में पंडोखर सरकार का तीन दिनी त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार लगेगा। पंडोखर सरकार 26 से 28 सितंबर तक श्री सिद्ध बाबा आश्रम में श्रीरामकथा करेंगे।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: मैहर में पंडोखर सरकार करेंगे रामकथा, तीन दिन लगेगा त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार

मैहर। जिले में पंडोखर सरकार का तीन दिनी त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार लगेगा। पंडोखर सरकार 26 से 28 सितंबर तक श्री सिद्ध बाबा आश्रम में श्रीरामकथा करेंगे। इसकी शुरुआत 21 हजार कलशों के साथ निकली शोभायात्रा से हुई।

Advertisment

देशभर के साधु-संत होंगे शामिल

जिसमें हाथी-घोड़ा पालकी के साथ भक्तों सैलाब देखने को मिला। शोभायात्रा बड़ा अखाड़ा से शुरू हुई, जो कई क्षेत्रों से होकर सिद्ध बाबा आश्रम में समाप्त हुई। शोभायात्रा में महिला-पुरुषों के साथ देशभर से आए साधु-संत भी शामिल हुए।

पंडोखर सरकार पर भड़के रामलला सरकार

जबलपुर। पर्चा लिख कर भविष्यवाणी करने बाले अयोध्या के संत राम लला सरकार ने पंडोखर सरकार की चुनौती पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। पंडोखर सरकार की चुनौती पर राम लला सरकार ने कहा कि सनातन पुत्र और धर्म को आखिर कैसी चुनौती, जो सत्य सनातन धर्म एवं सनातन पुत्रों को चुनौती देते हैं मेरा उनको खुला चेलेंज है।

अयोध्या के संत रामलला सरकार का ऐलान

प्रतिद्वंद्वी रण में सामने आए में उनके सात पीढ़ियों का भविष्य बता सकता हूं। इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया आध्यात्मिक तौर पर चर्चा लिखने की इस अनोखी विद्या के दम पर उन्होंने ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के ठीक एक माह पहले वह इस बात का पर्चा खोलेंगे की मध्य प्रदेश में अगली सरकार किसकी बनेगी।

Advertisment

विधानसभा चुनाव के नतीजों का पर्चा खोलूंगा

उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वह इस पर्चे को मीडिया कैमरे के सामने खोलेंगे और उनकी भविष्यवाणी सही भी होगी। जबलपुर में बातचीत के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में सनातन के नाम पर हो रही सियासत पर भी अपनी राय रखी उनका कहना था की सनातन धर्म अनादि काल से चला रहा है और वह दल ही सत्ता में आएगा जो सनातन की रक्षा के लिए लड़ेगा। हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उनके बेटे द्वारा सनातन को लेकर की गई टिप्पणी और श्याम मानव की चुनौती पर भी अपनी बेबाक राय रखी।

श्याम मानव की चुनौती स्वीकार करने तैयार हूं: संत राम लला सरकार

उनका कहना था कि श्याम मानव कई विद्वानों का खंडन कर चुके हैं लेकिन वह उनकी हर चुनौती को स्वीकार करने तैयार है। जहां तक उदय निधि के बयान का सवाल है तो यह उनकी गलती रही है लेकिन फिर भी अगर इसे वे दोहराएंगे तो वह मूर्खों के सरदार कहलाएंगे क्योंकि सनातन धर्म का खंडन करने वाला इस सृष्टि में नहीं रह सकता।

ये भी पढ़ें:

PM Modi Rojgar Mela: चयनित युवाओं को इस दिन 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे PM मोदी, जानें पूरी खबर

Advertisment

MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert, 28-29 सितंबर को एक और सिस्टम होगा सक्रिय!

Bank Holidays October 2023: दीपावली पर न अटक जाए लेन-देन, अक्टूबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, अभी से कर लें प्लानिंग

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में थमा बारिश का दौर, तापमान बढ़ने के आसार, इन जिलों में अब भी कम वर्षा

Advertisment

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं

मैहर  न्यूज, मप्र न्यूज, पंडोखर सरकार, जबलपुर न्यूज, राम लला सरकार, दिव्य दरबार, Maihar News, MP News, Pandokhar Government, Jabalpur News, Ram Lala Government, Divya Darbar

MP news jabalpur news मप्र न्यूज जबलपुर न्यूज़ Divya Darbar maihar news मैहर न्यूज Pandokhar Government Ram Lala Government दिव्य दरबार पंडोखर सरकार राम लला सरकार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें