Advertisment

MP Election Result 2023: पंडोखर सरकार की चुनावी भविष्यवाणी, क्या है जीत-हार पर उनका दावा

शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो राज किया गया है, लाड़ली योजना का जो चक्र चला, उसका असर भी इस चुनाव में भरपाई करते हुए टकराव की स्थिति बना रहा है।

author-image
Agnesh Parashar
MP Election Result 2023: पंडोखर सरकार की चुनावी भविष्यवाणी, क्या है जीत-हार पर उनका दावा

भोपाल। विधानसभा चुनाव की वोटिंग होने के बाद अब सभी लोगों को नतीजों का इंतजार है। ऐसे में पंडोखर सरकार से बंसल न्यूज ने बातचीत की है। इस दौरान पंडोखर सरकार ने जो भविष्यवाणी की है उसके अनुसार उनका कहना है कि 2018 की स्थिति वाला विधानसभा का चुनाव इस बार रहा है।

Advertisment

लाड़ली बहना पर कह दी ये बात

उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पक्ष में रुझान अधिक दिख रहा है, तो वहीं शिवराज की लाड़ली बहना योजना का असर भी दिखाई दे रहा है। लेकिन जो भारी अंतर का परिवर्तन आने वाला था वह अब रुक गया है।

सरकार के दावे बोल- 2018 का चुनाव रिपीट

इस दौरान पंडोखर सरकार ने बताया कि मैंने 11 नवंबर 2023 को जो देखा है, उसके अनुसार 2018 का चुनाव रिपीट, तो वहीं 2021 और 2022 का जो चुनाव हुआ, उनकी पुर्नावृत्ति के योग बनते दिख रहे हैं।

बन रही टकराव की स्थिति

शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो राज किया गया है, लाड़ली योजना का जो चक्र चला, उसका असर भी इस चुनाव में भरपाई करते हुए टकराव की स्थिति बना रहा है।

Advertisment

दोनों ही पार्टियों पंडोखर सरकार के शिष्य

वहीं पंडोखर सरकार बोले कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में उनके प्रिय शिष्य मौदूह हैं। तो क्या एक फिर से राजनीतिक अस्थिरता के संकेंत पंडोखर दिए हैं। उनके संदेश से यह तय हो गया है कि यह मुकाबला बेहद ही नजदीकी पहुंच गया है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता जो चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी स्थिति में उलटफेर संभव है। साथ ही कुछ नेताओं के सहयोग स्थिति संभाली हुई नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें:

S. Sreesanth: क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Advertisment

Breakfast for Weight Loss: बढ़ता वजन बन गया है परेशानी की वजह, तो वेट लॉस के लिए खाएं ये 5 हेल्दी ब्रेकफास्ट

Google Pay: गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें पूरी खबर

Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज

Advertisment

Health Tips: सर्दियों में बढ़ती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, जानें किन लोगों को है खतरा, हो सकता है हार्ट अटैक

मप्र चुनाव परिणाम 2023, पंडोखर सरकार, पंडोखर सरकार चुनावी भविष्यवाणी, मप्र में किसकी सरकार 2023, MP Election Result 2023, Pandokhar Government, Pandokhar Government Election Prediction, Whose Government in MP 2023

Pandokhar Government पंडोखर सरकार MP Election Result 2023 मप्र चुनाव परिणाम 2023 Pandokhar Government Election Prediction Whose Government in MP 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें