CG Assistant Professor Recruitment: छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर्स की भर्ती की जाना है। इसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोबारा से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। योग्य कैंडिडेट्स प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में 60 पदों पर भर्ती (CG Assistant Professor Recruitment) की जाएगी। इसके लिए दोबारा आवेदन शुरू हो गए हैं और 5 नवंबर तक फार्म भरे जाएंगे। कैंडिडेट्स ये ध्यान रखें कि आवेदन निर्धारित तारीख तक रविवि पहुंच जाए। यदि समय पर आवेदन नहीं पहुंच पाता है तो देरी होने पर फार्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। पिछली बार जो आवेदन आए थे, उनमें 56 फार्म ऐसे थे, जो देर से पहुंचे थे, जिन्हें निरस्त कर दिया था।
पिछले साल नकिली थी वैकेंसी
रविवि अध्ययनशाला में शैक्षणिक पदों पर नियमित भर्ती (CG Assistant Professor Recruitment) की जाना है। इसको लेकर पिछले साल सितंबर में भर्ती निकाली गई थी। उस समय प्रोफेसर, एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के 49 पद खाली थी। उस समय से यह प्रक्रिया चल रही है। इस साल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पदों की संख्या बढ़ाकर 60 कर दी है। इसके साथ ही प्रबंधन ने दोबारा से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।
26 विषयों के विभाग में हैं खाली पद
रविवि में समाज शास्त्र, हिंदी, इतिहास (CG Assistant Professor Recruitment) सहित 26 विषयों के विभागों में पद खाली हैं। जहां प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की जाना है। इसी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पद खाली हैं। पिछली असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद थे। इसी तरह प्रोफेसर के 8 से बढ़कर अब 10 पद किए गए हैं। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पदों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। जहां 22 से बढ़ाकर 25 कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: वाल्मीकि जयंती: महर्षि वाल्मीकि कैसे बने डाकू; एक श्लोक बना रामायण ग्रंथ का आधार, जानें और कई अनसुने किस्से
इन विषयों पर की जाएगी भर्ती
रविवि के द्वारा निकाली गई भर्ती (CG Assistant Professor Recruitment) में दोबारा से आवेदन कराने की आखिरी तारीख 5 नवंबर तय की गई है। आवेदक रविवि की वेबसाइट से फार्म निकाले जा सकते हैं। जिन विषयों में भर्ती निकाली गई है। इन विषयों में इतिहास, समाज शास्त्र, प्रचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति और कम्प्यूटर साइंस, साहित्य और भाषा, पुरातत्व, अर्थशास्त्र, फिलॉसिफी एंड योगा, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फोटोनिक्स, बायो- साइंस, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड लेजर टेक्लोलॉजी, एमबीए, मैथ्स, बायो टेक्नालॉजी, फार्मेसी, लॉ, एंथ्रोपोलॉजी, रीजनल स्टडीज, सेंटर फॉर बेसिक साइंस, जिओलॉजी, हिंदी, स्टेटिस्टिक्स, लाइब्रेरी इंफॉरमेशन, केमिस्ट्री, इनवायरमेंटल साइंस और साइकोलॉजी विषय शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Chief Justice Of India: जस्टिस संजीव खन्ना होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस, 10 नवंबर को संभालेंगे पदभार