Advertisment

Pandit Pradeep Mishra: कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण फिर शुरू, कहां और कैसे मिलेगा?

सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कुबेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में रुद्राक्ष वितरण (Rudraksh distribution) फिर शुरू हो गया है

author-image
Preeti Dwivedi
Pandit Pradeep Mishra Katha: कोडिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवकथा कल से, ये रूट्स रहेंगे डायवर्ट

सीहोर। Pandit Pradeep Mishra: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कुबेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में रुद्राक्ष वितरण (Rudraksh distribution) फिर शुरू हो गया है। इसके लिए दो दर्जन से अधिक काउंटरों पर सेवादारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisment

Nautapa 2023: वैज्ञानिक दृष्टि से किसे कहते हैं नौतपा

वितरण व्यवस्थापक समीर शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन काउंटरों पर दो दर्जन से अधिक सेवादार लगाए गए हैं। इतना ही नहीं यहां पर धूप और बारिश से बचने के लिए टीन शेड आदि की व्यवस्था की गई है।

इतने काउंटरों से बंटेंगे रुद्राक्ष

कार्यक्रम की जानकारी के संबंध में समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित द्वारा बताए अनुसार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है।

Nautapa 2023 Date: वर्ष 2023 में नौतपा कब से लगेंगे? जानें सही तिथि

हर चीज की पर्याप्त व्यवस्था

लोगों को वाहन रखने संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी कुबेरेश्वरधाम धाम में न हो, इसके लिए पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल,  शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है।

Advertisment

दिव्यांगों के लिए अलग काउंटर

जानकारी के अनुसार रुद्राक्ष वितरण में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए एक-एक हजार फीट की 9 लाइनों के अलावा 9 काउंटरों का निर्माण किया गया है। यहां से रुद्राक्ष को क्रमानुसार बांटा जाएगा। 8 काउंटर सामान्य श्रद्धालु के अलावा 1 काउंटर से खासतौर पर दिव्यांगों के लोगों के लिए बनाया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष मिलने में आसानी हो सके।

MP News: HUT आतंकी मामले में प्रोफेसर कमाल की तलाश तेज, गुजरात में लोकेशन की खबर

श्रद्धालुओं के लिए किए गए हैं ये इंतजाम

बनाए गए काउंटरों पर दो दर्जन से अधिक सेवादारों को लगाया गया है। वितरण के व्यवस्थापक समीर शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यहां पर धूप और बारिश से बचने के लिए टीन शेड आदि की व्यवस्था की गई है। 9 लाइनों में  9 से अधिक श्रद्धालुओं को क्रमानुसार रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखा जाएगा। आपको बता दें रोजाना अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण निशुल्क किया जाएगा।

Advertisment

भोजन और शीतल जल भी

आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति के द्वारा भोजन प्रसादी के साथ—साथ शीतल पेय जल की व्यवस्था भी की गई है।

पिछले साल बिगड़ी थी व्यवस्था

आपको बता दें कि इस साल 16 फरवरी से 22 फरवरी तक सीहोर के नजदीकी कुबेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष वितरण और शिवमहापुराण कथा का आयोजन हुआ था। इस दौरान आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं बुरी तहर गड़बड़ा गई है। यहां घंटों जाम लगा रहता था। लोग पानी, भोजन और ठहरने के लि बेहद परेशान हुए थे। यहां तक कि महिलाओं को सीहोर में घरों में कपड़े बदलने के नाम पर पैसे तक मांगे गए थे। जिसके बाद इसे कैंसिल कर दिया गया था। लेकिन अब इसका वितरण फिर शुरू हो गया है।

Pandit Pradeep Mishra, mp breaking, sehore news, mp hindi news, Rudraksh distribution,Rudraksh , कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण

Advertisment

Bank Holiday in May 2023: मई में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

mp hindi news mp breaking sehore news Rudraksh pandit pradeep mishra Rudraksh distribution
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें