Advertisment

राधा रानी पर तकरार जारी: पं. मिश्रा ने प्रेमानंद महाराज को दिया कुबेरेश्वर धाम आने का चैलेंज, जानें कैसे शुरू हुआ विवाद

Pandit Pradeep Mishra ने प्रेमानंद महाराज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस-जिस महाराज को प्रमाण चाहिए कुबेरेश्वर धाम आ जाएं

author-image
aman sharma
राधा रानी पर तकरार जारी: पं. मिश्रा ने प्रेमानंद महाराज को दिया कुबेरेश्वर धाम आने का चैलेंज, जानें कैसे शुरू हुआ विवाद

Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा और बरसाना के विश्वविख्यात प्रेमानंद महाराज (Pandit Pradeep Mishra) के बीच राधा रानी के जन्म स्थली को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद जारी है। दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं।

Advertisment

अब एक बार फिर प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने अपने कथन पर प्रमाण देने की बात कही है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रेमानंद महाराज को जवाब देते हुए अपने हालिया वीडियो में कहा कि ब्रह्मवैवर्त पुराण के आधार पर ही उन्होंने बताया था कि राधारानी बरसाना की नहीं थीं, बल्कि रावल गांव की रहने वाली थीं।

प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि इस बात का वर्णन पेज नंबर 174 पर किया गया है। बता दें कि प्रदीप मिश्रा ने अपने एक कथन में कहा था कि राधारानी बरसाना की नहीं थीं, जिसके बाद प्रेमानंद महाराज इस बयान पर काफी नाराज हो गए हैं। साथ ही उन्होंने प्रदीप मिश्रा को कहा था कि 'तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता'।

राधा रानी की आड़ में लोग उन्हें बदनाम कर रहे हैं

प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कहा कि जिस-जिस महाराज (Pandit Pradeep Mishra) को मेरे कथन का प्रमाण चाहिए वह कुबेरेश्वर धाम आ जाएं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राधा रानी की आड़ में लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisment

वहीं, पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के इस बयान के बाद राधा रानी के जन्म स्थली पर दिए गए बयान पर मथुरा के लोगों ने विरोध किया और उनके खिलाफ पुलिस थाने जाकर शिकायती आवेदन दिया। इस घटना सामने आने के बाद अब प्रदीप मिश्रा ने अपने कथन के साक्ष्यों की बात को दोहराई है।

‘मेरा आधा अधूरा वीडियो काटकर चलाया जा रहा है’

पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) शिव पुराण कथा के दौरान कहा कि जिन्होंने भी इसको लेकर अपशब्द कहे हैं, उन्होंने मेरा पूरा वीडिया सुना ही नहीं। सोशल मीडिया पर उनका आधा अधूरा वीडियो काट पीट कर चलाया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह वीडियो आज या कल का नहीं बल्कि 14 साल पुराना है। 14 साल पहले कमलापुर में जो कथा की थी, उसका वीडियो काटकर चलाया जा रहा है। उस कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा जी के विवाह का भी वर्णन किया गया है।

Advertisment

‘ लोगों ने मीरा को नहीं छोड़ा, तो हमें क्या छोड़ेंगे’

इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि राधा रानी तो उनकी मां हैं। उनके पास चाकरी करने और झाड़ू लगाने में भी उनको किसी तरह का कोई परहेज नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बृजवासी के लोग भोले हैं, उनको भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने वीडियो में यह भी कहा कि बदनाम करने वालों ने मीरा को नहीं छोड़ा तो हमें क्या ही छोड़ेंगे। जिन लोगों को अपशब्द कहना है वह कहते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- NTA रिजल्ट को लेकर हाईकोर्ट में गुहार: स्टूडेंड्स ने लगाए भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आरोप, इस दिन होगी सुनवाई

ये भी पढ़ें- CG Wife Left Husband: खुद को कुंवारी बताकर अनुकंपा में सरकारी नौकरी ली, अब पत्‍नी ने पति और बेटे को छोड़ा

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें