Pandit Pradeep Mishra: सनातन धर्म की तुलना डेंगू-कोरोना से करने वालों पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार

सनातन धर्म की तुलना डेंगू-कोरोना से करने वालों पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार, कहा वे पहले अपने पिता-दादा का नाम पता करके आएं।

Pandit Pradeep Mishra Katha: कोडिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवकथा कल से, ये रूट्स रहेंगे डायवर्ट

Pandit Pradeep Mishra: आज देश में सनातन धर्म (Sanatana Dharma) का डंका हर तरफ बज रहा है। जिसके विरोध में लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कुछ इसी तरह सनातन का विरोध करते हुए तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन ने विवादित बयान देते हुए सनानत धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से कर दी थी। जिसके बाद उन्हें करारा जबाव देते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने उन्हें अपने पिता-दादा का नाम पता करने की सलाह दे दी है।

पंडित प्रदीप मिश्रा का उदय निधि स्टालिन को करारा जबाव

बीते दिनों तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन ने एक बयान में सनानत धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस बताया था। जिसके करारा जबाव देते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने इंदौर में चल रही कथा के दौरान फटकारते हुए कहा है कि वे पहले अपने पिता और दादा का नाम पता करके आएं। वे पूर्व में क्या थे ये भी पता कर लें।

मंत्री उदय निधि स्टालिन के बयान पर एक बार फिर कटाक्ष करते हुए कहा कि "सनातन धर्म सभी धर्म का मूल है और सब का पिता है। सनातन धर्म के अंतर्गत ही हम उसकी छत्रछाया में बैठे हैं। जब प्रचंड धूप होती है, तो जिस तरह छाता साथ देता है। इसी तरह हमारा धर्म हमें साथ देता है। जब-जब दुख की घड़ी आती है और जीवन में हमको कष्ट महसूस होता है, तब-तब सनातन धर्म हमारे साथ खड़ा रहता है।

सनातन धर्म सभी का मूल

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-कोरोना से करने वालों को आईना दिखाया। उन्होंने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जो लोग सनातन धर्म को कोरोना, डेंगू या मलेरिया कह रहे हैं, वो भी तो डेंगू और कोरोना की औलाद हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी धर्म निकले हैं, सब सनातन धर्म से ही निकले हैं। ये तो उन पर निर्भर करता है कि वो अपने पूर्वजों को किस ओर लेकर जाएंगे। पंडित मिश्रा ने कहा कि सनातन सभी धर्म का मूल है।

'पहले उनके बाप दादा का इतिहास निकाला जाए'

सनातन के खिलाफ जाने वालों के लिए उन्होंने कहा कि पहले उनके बाप दादा का इतिहास निकाला जाए और देखा जाए कि क्या वे सनातनी थे या नहींं. सजा देने की बात पर उन्होनें कहा कि हम इतने बड़े नही हैं कि उन्हें सजा क्या दी जाए ये बताएं, लेकिन भोलेबाबा के निवेदन करेंगे कि ऐसे लोगों को सद्बुद्धि जरूर दें।

Diesel Vehicles GST: क्या डिजिटल वाहनों पर लगेगा 10 प्रतिशत का GST, मंत्री गडकरी ने कही बात

Pandit Dhirendra Shastri: भीषण बारिश की आशंका के चलते भोपाल में अब 15 सितंबर से नहीं होगी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, ये है नई तिथि

CG News: आज बड़ी संख्या में डीएड-डीएलएड के छात्र करेंगे DPI का घेराव, सहायक शिक्षकों की भर्ती में अन्याय का आरोप

CG Bhilai News: 20 सालों से मुक्तिधाम में रखीं 40 अस्थियां, परिजन नहीं कर रहे विसर्जन, अब इस समिति ने उठाया जिम्मा

Apple Event 2023: भारत में कब शुरू होगी iPhone 15 की सेल? खरीदने से पहले जान लें ये डिटेल्स

Sanatana Dharma, pandit pradeep mishra, bansal news, Minister Uday Nidhi Stalin, mp hindi news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article