/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Pandit-Pradeep-Mishra-1.webp)
Pandit Pradeep Mishra Old House Collapse
Pandit Pradeep Mishra Sehore Old House Collapse: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का सीहोर स्थित मकान का कुछ हिस्सा ढह गया। सूचना पर तत्काल मौके पर नगर पालिका का दल पहुंचा, हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सीहोर के नमक चौराहा इलाका में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक पुराना मकान है। रविवार सुबह अचानक मकान का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया। मौके पर नगर पालिका की टीम पहुंची और तत्काल मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया।
जर्जर होने पर भी नहीं गिराया मकान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो महीने पहले ही कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का पुराना मकान खाली करवा लिया गया था। वर्तमान में यहां कोई नहीं रह रहा था। हालांकि, इसे अब तक गिराया भी नहीं गया था। बारिश के चलते दीवारें कमजोर पड़ गई थी। जिसके बाद कुछ हिस्सा खुद ही गिर गया।
[caption id="attachment_887020" align="alignnone" width="1102"]
सीहोर स्थित कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का पुराना मकान दो महीने पहले खाली करवा लिया गया था।[/caption]
179 में से कुछ ही जर्जर मकान गिराए
सीहोर कलेक्टर बालगुरु के निर्देश पर नगर निगम ने सर्वे कर शहर के 179 मकान जर्जर घोषित कर दिए थे, जिसके बाद उन मकानों के मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए थे। इसमें उन्हें निर्धारित दिनों के अंदर ही जर्जर भवनों को गिराने के लिए निर्देश दिए थे।
कुछ दिन चला गिराने का अभियान
1 अगस्त से नगर पालिका की टीम ने जर्जर मकानों को जमींदोज करने का अभियान शुरू किया था। हालांकि, कुछ ही दिन बाद फिर अभियान थम गया। इनमें जो अधिक जर्जर थे, उनमें से कुछ ही गिराए। बाकी मकानों को छोड़ दिया था।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Kubereshwar Dham Hadsa: कुबेरेश्वर धाम में अचानक भगदड़ से हड़कंप, दो महिलाओं की मौत, कई श्रद्धालु घायल, जानें ताजा अपडेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kubereshwar-Dham-Hadsa.webp)
MP Kubereshwar Dham Hadsa: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में स्थित कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में भगदड़ मचने से दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें