Advertisment

प्रदीप मिश्रा का पहनावे पर बयान: बेटियों-महिलाओं को याद रहना चाहिए नाभि जड़ है, इसे जितना ढककर रखोगी उतनी सुरक्षित रहोगी

Pandit Pradeep Mishra statement: जयपुर में कथा के दौरान पं. प्रदीप मिश्रा ने महिलाओं के पहनावे बयान दिया। अब उनके बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।

author-image
BP Shrivastava
Pandit Pradeep Mishra statement

हाइलाइट्स

  • पंडित प्रदीप मिश्रा का महिलाओं के पहनावे पर बयान
  • बयान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया
  • आजकल जयपुर में चल रही प्रदीप मिश्रा की कथा
Advertisment

Pandit Pradeep Mishra statement: मध्य प्रदेश के सीहोर वाले प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने महिलाओं के पहनावे को लेकर बयान दिया है। जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। उन्होंने राजस्थान के जयपुर में कथा के दौरान कहा कि बेटी और महिला को स्मरण रहना चाहिए नाभि जड़ है, इसे जितना ढककर रखोगे उतना सुरक्षित रहोगे।

"तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगे तो पौधा मर जाता है'

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, अगर तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगे तो पौधा मर जाता है। ऐसे ही लड़कियों की नाभि भी उनके शरीर की जड़ है। उसे ढक कर रखना चाहिए। जितना ढका रहेगा, महिलाएं उतनी सुरक्षित बनी रहेंगी। गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा जयपुर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा सुना रहे हैं। कथा के दूसरे दिन, शनिवार (3 मई) को उन्होंने यह बयान दिया।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: भोपाल में तेज आंधी और बूंदाबांदी, अरेरा कॉलोनी में पेड़ की डाल टूटी, कई जिलों में बारिश, ओले भी गिरे

Advertisment

'अपराध केवल संस्कार रोक पाएंगे'

पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार अपराध रोक नहीं सकती है। उसे केवल संस्कार ही रोक पाएंगे। उन्होंने चंचला देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह हमेशा अपने पति को यही समझाती थीं कि गलत काम मत करो, गलत नजर और गलत विचार मत रखो। आज के जमाने में हर महिला यही सीख दे रही है, लेकिन आज के जमाने में सबसे गलत स्त्रियों का पहनावा है।

Bhopal Sex Scandal: शॉर्ट एनकाउंटर में घायल फरहान से महिला स्टाफ ने बनाई दूरी, इलाज करने से किया इनकार

Bhopal Sex Scandal: राजधानी भोपाल के हिंदू छात्राओं के साथ लव जिहाद, गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हुए आरोपी फरहान से स्वास्थ्य विभाग ने दूरी बना ली है। हमीदिया अस्पताल के महिला मेडिकल स्टाप ने हॉस्पिटल में भर्ती लव जिहादी फरहान का इलाज करने से साफ इनकार कर दिया है। आरोपी के कुकृत्य जानने के बाद अस्पताल की नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का इलाज नहीं कर रही हैं, अब आरोपी के इलाज के लिए पुरुष स्टाफ नियुक्त किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Bhopal love jihad case Pandit Pradeep Mishra statement Pandit Pradeep Mishra controversy statement on women's dress comment on navel Jaipur Katha controversy Pradeep Mishra statement on women crime due to dress Tulsi example statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें