भिलाई। Bhilai Pandit Pradeep Mishra Katha: सीहोर वाले प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवकथा कल यानि 7 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के भिलाई में कोडिया गाम में होने जा रही है। यानि पूरे 7 दिन तक लोग शिवकथा का आनंद ले पाएंगे। यहां आवागमन में परेशानी न हो इसके चलते ट्रेफिक पुलिस द्वारा कुछ स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया है। आप भी परेशानी से बचने के लिए यहां बताए गए रूट्स का उपयोग करें। कल से 13 अक्टूबर तक ग्राम कोडिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवकथा होगी।
हर दिशा के लिए अलग पार्किंग
ग्राम नंदकट्ठी से पथरिया चौक तक माल वाहक और भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
रायपुर, अहिवारा, भिलाई की ओर से आने वाले वाहनो के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था की गई है।
रायपुर, अहिवारा, भिलाई की ओर से आने वाले वाहन बागडुमर/नंदनी खुदनी होते हुए ग्राम पोटिया मैदान में वाहन में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुचेंगें।
बालोद, राजनांदगांव, पुलगांव दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनो के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था की गई है।
बालोद, राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन पुलगांव चौक से पटेल चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, ग्रीन चौक, धमधा नाका ओवर ब्रिज, धमधा रोड होते हुए ग्राम कोडिया पहुंचेगे।
वाहन ग्राम कोडिया के गौठान, स्कूल मैदान, मस्जिद गली के आगे मैदान, पानी टंकी मैदान में वाहन पार्क कर पैदल में कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।
कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने वाले वाहनों की मार्ग/पार्किंग व्यवस्था
कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने वाले वाहन पथरिया चौक होते हुए ग्राम मेडेसरा में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे।
pandit pradeep mishra ki katha, pandit pradeep mishra, sehore wale pandit pradeep mishra, bhilai me pandit pradeep katha, kodiya pandit pradeep mishra katha, cg breaking news, cg bhilai news, bhilai kodiya news, news in hindi, bansal news